Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

संत शिरोमणि शहेरा वाले साई का हुआ प्रथम नगर आगमन,सिंधी समाज ने निकाली बाइक रैली

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर :- सिंधी समाज के पूज्य गुरु संत शिरोमणि शहेरा वाले साई जी का अहमदाबाद से प्रथम नगर आगमन हुआ इस अवसर पर सिंधी समाज के द्व...

जगदलपुर :- सिंधी समाज के पूज्य गुरु संत शिरोमणि शहेरा वाले साई जी का अहमदाबाद से प्रथम नगर आगमन हुआ इस अवसर पर सिंधी समाज के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया एवम बाइक रैली निकाली गई जो एयरपोर्ट चौक से प्रारंभ हुई एवम शहर के मुख्य मार्ग होते हुए सिंधु भवन में बाइक रैली का समापन हुआ चौक चौराहों पर भव्य आतिशबाजी एवम पुष्प वर्षा की गई, जगह जगह प्रसाद वितरण किया गया,सिन्धु भवन में साई जी का प्रवचन एवम कटारिया ब्रदर्स द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया
जिसमे देर रात 2 बजे तक भक्त झूलेलाल भगवान की भक्ति में झूमते नजर आए। शहर के चौक चौराहों पर विभिन्न समाज व संगठनों द्वारा संत जी का स्वागत किया गया,इस अवसर पर स्टेट बैंक रोड का नामकरण झूलेलाल मार्ग के पट्टिका का विमोचन संत शहेरा वाले के द्वारा किया गया,इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष उधाराम मूलचंदानी,सचिव मनीष मूलचंदानी,उपाध्यक्ष संजय नत्थानी,सुंदर भोजवानी, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मयंक नत्थानी,सचिव शिवम बसंतवानी, गौरव लालवानी,राहुल दुल्हानी, सुहिणी सोच महिला टीम की अध्यक्ष रजनी दंडवानी,विशाल दुल्हानी,हरेश नागवानी,सुरेश पोटानी,सुरेश मैठाणी,बसन्त मेघानी, कैलाश दण्डवानी,राजेश दुल्हानी,जितेंद्र नागरानी,विजय बसन्तवानी,नीलम बसन्तवानी, भारती लालवानी,चन्द्रा नवतानी एवम समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे।

No comments