जगदलपुर :- सिंधी समाज के पूज्य गुरु संत शिरोमणि शहेरा वाले साई जी का अहमदाबाद से प्रथम नगर आगमन हुआ इस अवसर पर सिंधी समाज के द्व...
जिसमे देर रात 2 बजे तक भक्त झूलेलाल भगवान की भक्ति में झूमते नजर आए। शहर के चौक चौराहों पर विभिन्न समाज व संगठनों द्वारा संत जी का स्वागत किया गया,इस अवसर पर स्टेट बैंक रोड का नामकरण झूलेलाल मार्ग के पट्टिका का विमोचन संत शहेरा वाले के द्वारा किया गया,इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष उधाराम मूलचंदानी,सचिव मनीष मूलचंदानी,उपाध्यक्ष संजय नत्थानी,सुंदर भोजवानी, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मयंक नत्थानी,सचिव शिवम बसंतवानी, गौरव लालवानी,राहुल दुल्हानी, सुहिणी सोच महिला टीम की अध्यक्ष रजनी दंडवानी,विशाल दुल्हानी,हरेश नागवानी,सुरेश पोटानी,सुरेश मैठाणी,बसन्त मेघानी, कैलाश दण्डवानी,राजेश दुल्हानी,जितेंद्र नागरानी,विजय बसन्तवानी,नीलम बसन्तवानी, भारती लालवानी,चन्द्रा नवतानी एवम समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे।

No comments