जगदलपुर: तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत मावलीभाटा और राजूर में आज विकास की नई शुरुआत हुई। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनसुविधा विस्तार की द...
जगदलपुर:
तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत मावलीभाटा और राजूर में आज विकास की नई शुरुआत हुई। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनसुविधा विस्तार की दिशा में कुल ₹25.30 लाख की लागत से निर्माण कार्यों का भूमिपूजन चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री विनायक गोयल के करकमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत राजूर में प्राथमिक शाला सोररास पारा राजूर हेतु नवीन भवन निर्माण कार्य (लागत ₹20.30 लाख) तथा ग्राम पंचायत मावलीभाटा में सी.सी. सड़क निर्माण कार्य (लागत ₹5 लाख) का विधिवत भूमिपूजन किया गया। इन दोनों विकास कार्यों के पूरा होने से ग्रामीणों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण, सुगम आवागमन और आवश्यक नागरिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
अपने संबोधन में विधायक श्री विनायक गोयल ने कहा कि क्षेत्र के हर गांव तक विकास की रोशनी पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है। जनभावनाओं के अनुरूप बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का कार्य निरंतर जारी है। शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को सुदृढ़ करना ही वास्तविक विकास है, और इसके लिए राज्य सरकार एवं जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे जिला पंचायत सदस्य श्री कामदेव बघेल, सुश्री पदमनी कश्यप, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबती भण्डारी, उपाध्यक्ष श्री रितेश दास जोशी, श्री बाबुल नाग, मंडल अध्यक्ष श्री सोमारू राम कश्यप, श्री देवीप्रसाद वेंजाम, श्री मिटकु राम बघेल, श्री चन्द्रकांत भण्डारी, श्री दुर्जन सिंह कश्यप, श्री मुन्ना कश्यप, श्रीमती सोनमती घोष, श्रीमती मनबती बघेल, श्री दीनदयाल मौर्य, श्री अमित भण्डारी, श्री रायसिंह मौर्य, श्री शिवनाथ, श्री नारायण सिंह, श्री मंगलु राम, श्री लिबरू, श्री सन्तुराम, श्री श्यामा सिंह, श्री राजु, श्रीमती तिलकदेई मौर्य सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने विधायक श्री गोयल का हार्दिक स्वागत किया और क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह का वातावरण उत्साहपूर्ण रहा, जिसमें ग्रामीणों की सहभागिता और भविष्य के प्रति उम्मीदें स्पष्ट झलक रही थीं।
No comments