मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेलपान के नर्मदा कुंड में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की. बता दें कि मुख्यमंत्री भू...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेलपान के नर्मदा कुंड में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम खैरी में आयोजित भेंट-मुलाकात स्थल पर पहुंचे है। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं राज्य गीत "अरपा पैरी के धार" के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम शुरू किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने बिलासपुर प्रवास के दौरान ग्रामीणों से भेंट मुलाकात करने और शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने जिला बिलासपुर के तखतपुर विधानसभा के ग्राम खैरी पहुँचे। खैरी पहुंचने पर हेलीपैड पर अधिकारियो, जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों ने पुष्प गुच्छ, गुलदस्ता भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया। हैलीपेड में मुख्यमंत्री को देखने ग्रामीणों में भारी उत्साह था वे मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए। मुख्यमंत्री को देखने हेलीपैड पर ग्रामीण, बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग बड़ी संख्या में पहुचे थे। मुख्यमंत्री बघेल ने सभी जनता का स्वागत स्वीकार करते हुए सभी का अभिवादन किया।
from Udai Bharat https://ift.tt/lyJHrjg


No comments