जगदलपुर : एफ / 241 बस्तरिया बटालियन के०रि०पु० बल, सेड़वा द्वारा दिनांक 07 फरवरी 2023 को ग्राम सेड़वा थाना दरभा जिला बस्तर में सिविक एक्सन प...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : एफ / 241 बस्तरिया बटालियन के०रि०पु० बल, सेड़वा द्वारा दिनांक 07 फरवरी 2023 को ग्राम सेड़वा थाना दरभा जिला बस्तर में सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसके अन्तर्गत बटालियन द्वारा गाँव के वृद्धजनों, युआओं, बच्चों एवं महिलाओं को दृष्टिगत रखते हुए निम्नानुसार आवश्यक एवं दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्रियों का वितरण किया गया जैसे कंबल, साड़ी, टी सर्टस, गमछा, लुंगी, सोलर लैम्प, छाता, स्टील कंटेनर, कढाई, भिन्डी बीज, फर्टीलाईजरस, मैंगो प्लान्टस तथा मच्छरदानी और बच्चों के लिए पेन्सिल बाक्स, शॉपनर, इरेजर, बॉलपेन, ज्योमेटरी बाक्स, नोट बुक, स्कूल बैग, वॉटर बोटल,क्रिकेट किट, बॉलीबाल सेट, कैरम बोर्ड सेट, बैडमिंटन सेट एवं नेट आदि का वितरण किया गया जिसमे सेड़वा के अलावा राजूर, कोयापाल, नेगानार के ग्रामीणों ने भी भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रेखचंन्द्र जैन विधायक जगदलपुर (संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ) द्वारा किया गया। महोदय ने बताया कि 241 बस्तरिया बटालियन यहां के स्थानीय लोगो द्वारा बनया गया है और यह बटालियन नक्सलवाद को खत्म करने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है और लोगो के लिए सेवा और निष्टा से कार्य करने में सक्षम है। इस दौरान महोदय ने यह भी बताया 241 बस्तरिया बटालियन एक मिसाल के रूप में हैं जो कि आने वाली युवा पीढ़ी के लिए लाभदायक सिद्ध होगी और देश प्रेम कि की भावना को कायम रखा जायेगा।
इसी कड़ी में श्री पद्माकुमार ए. कमाण्डेंट 241 बस्तरिया बटालियन, द्वारा गाँव वासियों को संबोधित करते हुए बताया की सुरक्षा बल और स्थानीय नागरिको के बीच संबंध बढ़ाने का लक्ष्य को लेकर सिविक एक्सन प्रोग्राम किया जाता है। हमे युवा पीढ़ी को खेल कूद में रूचि बढाने के लिए प्रेरित करना चाहिए, खेलकूद से स्वस्थ्य ही नही अपितु मानसिक व समाजिक विकाश भी होता है। महोदय ने बताया कि हमारी बस्तरिया बटालियन आपकी सुरक्षा एवं सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। हम निःस्वार्थ एवं निष्ठा भाव से आप लोगो के लिए कार्य करते रहेंगे ताकि समाज के सभी तबके के लोगों का समानांतर विकास हो सके।
कार्यक्रम के दौरान श्री रेखचंन्द्र जैन विधायक जगदलपुर ( संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ). श्री बलराम मौर्या, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, श्री पद्माकुमार ए. कमाण्डेंट 241 बस्तरिया बटालियन, डॉ. रामकृष्ण मिश्रा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ. वर्षा रोज ऑ. जोन, चिकित्सा अधिकारी, श्रीमती सविता सिंह सहायक कमाण्डेन्ट, श्री सन्तोष कुमार सहायक कमाण्डेंट श्रीमति पूनम सलाम बी.ई.ओ. तोकापाल, श्री विधुशेखर झा प्रिंसिपल तोकापाल के अतिरिक्त, ग्राम प्रधान सेडवा श्री हरचंद्र के साथ स्थानीय ग्रामीण एवं 241 बस्तरिया बटालियन के जवान मौजूद रहे।
No comments