Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

आदिवासी ध्रुव गोंड समाज की अहम बैठक संपन्न

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर :  कल आदिवासी ध्रुव गोंड समाज की मासिक बैठक तेतर खुटी निवासी राम नारायण ध्रुव जी के निवास पर रखी गई थी। इस कार्यक्रम  मे श्री बुढादे...

जगदलपुर : कल आदिवासी ध्रुव गोंड समाज की मासिक बैठक तेतर खुटी निवासी राम नारायण ध्रुव जी के निवास पर रखी गई थी। इस कार्यक्रम  मे श्री बुढादेव फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण  के जीवनकाल एवं सौर्य-गाथा, संघर्ष पर आधारित फिल्म के बारे चर्चा की गई। समाज की अन्य समस्याओ पर सदस्यों द्वारा विचार  किया गया। 



इस कार्यक्रम  मे श्री विष्णु देव पडोती धमधागढ,  श्रीमती सत्य भाना ध्रुव  रायपुर, लिलेशवर  सिंह ध्रुव, रामायण ध्रुव, करन ध्रुव, भगत कोराम, अशोक ध्रुव, ओम प्रकाश नेताम, मधुसूदन ध्रुव, संतोष  ध्रुव,  योगेश ध्रुव, हेमन्त  ध्रुव, विक्रम ध्रुव, जितेन्द्र  ध्रुव, केशव ध्रुव,  मोहित ध्रुव, महेश ध्रुव, दयावती ध्रुव,  गौरी ध्रुव, राधा ध्रुव, सूरूज ध्रुव, राजेशवरी ध्रुव, लक्ष्मी ध्रुव, निर्मला ध्रुव आदि सदस्य विशेष रूप से शामिल हुए।

No comments