Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण पर मंत्री कवासी लखमा ने किया पलटवार

यह भी पढ़ें -

• बस्तर पहुँचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण पर कवासी लखमा ने बयान दिया है....  जगदलपुर : एक निजी कार्यक्रम में ...

बस्तर पहुँचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण पर कवासी लखमा ने बयान दिया है.... 
जगदलपुर : एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने, नड्डा पर आरोप लगाया है और कहा है कि नड्डा जी ऊपर से आये और चले गयें। साढे चार साल मे जितना विकास बस्तर में हुआ, वह  रमन सरकार के 15 साल के  कार्यकाल में कभी नही हुआ था। भाजपा केवल बयानबाजी करती है, पेट्रोल, डीजल, गैस, साल में दो करोड़ नौकरी की बातें नहीं करते. केवल और केवल काम करने वाले कांग्रेसी पार्टी पर दोषारोपण करते रहते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि "नड्डा जी बस्तर आए और सब झूठ बोलकर चले गये। असली नक्सलवाद की शुरुआत तो भाजपा की देन है। सलवा जुडूम उन्होंने शुरू करवाया। भाजपा के दौर में बस्तर से 30 हजार परिवार पलायन किये। लोग मारे जा रहे थे तब रमन सिंह और भाजपा सरकार कहां थी।"


प्रभारी मंत्री लखमा ने यह भी कहा कि "बस्तर में भूपेश सरकार की कार्ययोजना से गांव-गांव में सड़के बन गईं हैं। लोग रात में गाँव जाने लगे है। बस चल रही है, यह कांग्रेस का असली विकास है।

-बी महेश राव

No comments