• एकलव्य बेसोली में फिर से छात्राओ के गायब होने का मामला, आश्रम अधीक्षका पर नही हो रही कोई कार्यवाही जगदलपुर : बस्तर ब्लॉक के बसोली गांव पर...
• एकलव्य बेसोली में फिर से छात्राओ के गायब होने का मामला, आश्रम अधीक्षका पर नही हो रही कोई कार्यवाही
जगदलपुर : बस्तर ब्लॉक के बसोली गांव पर स्थित एकलव्य विद्यालय की जहां बीते रात 11वीं कक्षा के पांच छात्राएं पूरी रात आश्रम से बाहर रही जिसकी जानकारी आश्रम वार्डन और ना ही किसी जिम्मेदार कर्मचारी को हुई स्कूल के प्राचार्य सरोज मरकाम ने बताया कि छात्राएं छत पर चढ़कर पेड़ के सहारे दीवार फांद कर निकली थी जिससे वहां मौजूद चौकीदार को भी पता नहीं चला हॉस्टल वार्डन से पूछताछ की जा रही है जल्द ही उचित कार्यवाही की जाएगी
एकलव्य बेसोली से बालिकाओं के गायब होने का मामला गंभीर होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे है जिससे यह प्रतीत होता है कि प्रदेश में छात्र छत्राएँ सुरक्षित नही है और प्रशासन गम्भीर नही है।
इस संबंध में हॉस्टल वार्डन सुनीता मंडावी से बात करने पर पहले तो उन्होंने तबीयत खराब होने की बात कही, उसके बाद उन्होंने कहा कि हां छात्राएं रात को बाहर गई थी मैंने अपना बयान दर्ज करवा दिया है इसके बाद और कुछ नहीं बोलूंगी।
No comments