जगदलपुर : चित्रकोट मार्ग पर ग्राम उसरीबेड़ा के हनुमान मंदिर में आज श्री हनुमान जन्मोत्सव में सुंदरकांड का पाठ करते हुए राहगीरों को प्रसाद क...
जगदलपुर : चित्रकोट मार्ग पर ग्राम उसरीबेड़ा के हनुमान मंदिर में आज श्री हनुमान जन्मोत्सव में सुंदरकांड का पाठ करते हुए राहगीरों को प्रसाद का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
जहां एक ओर ग्राम के युवक प्रसाद वितरण करके सद्भावना का संदेश दे रहे थे वहीं ग्रामीण महिलाएं और बुजुर्ग सुंदरकांड का संगीतमय पाठ और भजन गाकर भक्तिमय वातावरण बना रहे थे। जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर लुत्फ उठाया।
प्रसाद वितरण कर रहे श्रद्धालु युवकों ने जानकारी दी कि पिछले दो वर्षों से कोरोना और लॉक डाउन की वजह से यह आयोजन नहीं हो पाया था। कई वर्षों से हनुमान जन्म उत्सव ऐसा ही मनाया जाता रहा है। दो वर्ष बाद इस बार यह आयोजन किया गया है।

No comments