• ग्रामीणों ने लगाई कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार • सांसद और विधायक ने भी दिया था आश्वासन • स्थानीय लोगों को सबसे ज्यादा बारिश म...
• ग्रामीणों ने लगाई कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार
• सांसद और विधायक ने भी दिया था आश्वासन
• स्थानीय लोगों को सबसे ज्यादा बारिश में होती है समस्या
• सड़क के किनारे से बहने वाला नाला है समस्या की जड़
जगदलपुर : लोहंडीगुड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलर में एक मोहल्ले पटेलपारा के बोंगोपरा में रहवासी ग्रामीण उनके घरों के सामने से गुजरने वाली सड़क और नाले की दुर्दशा से कई वर्षों से परेशान हैं। इस समस्या के बारे में समय समय पर स्थानीय कलेक्टर, विधायक और सांसद के अलावा अन्य जनप्रतिधियों को शिकायत किया था, सभी ने जल्द ही इनकी समस्या को संज्ञान में लेकर निराकरण करने के बारे में आश्वासन दिया था लेकिन आज तक स्थिति जैसी की वैसी बनी हुई है। इस बात से आक्रोशित होकर रहवासी ग्रामीणों ने आज मीडिया के लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि एक बार इसी गांव में एक सीसी रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम में बस्तर सांसद दीपक बैज आए थे, उन्हें भी हमने एक आवेदन देकर मामले के बारे में बताया था। हमारे आग्रह पर सांसद महोदय हमारे मोहल्ले में आकर मुआयना करने के लिए भी तैयार थे लेकिन स्थानीय जनपद अध्यक्ष ने हस्तक्षेप करके उन्हे आने नही दिया जिसकी वजह से सभी आक्रोशित हैं। आज ग्रामीणों में इतने आक्रोश है कि उन्होंने "जब तक रोड नहीं तब तक वोट नही" का नारा देते हुए आगामी चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी।
समस्या का निराकरण ऐसे होगा :
ग्रामीणों से बात करने पर हमें जानकारी मिली की समस्या का मुख्य कारण सड़क के किनारे से बह रही नहर है, जिसकी वजह से प्रतिवर्ष स्थानीय रहवासियों द्वारा मरम्मत किए जाने के बाद भी स्वनिर्मित सड़क से बिछाया गया पत्थर और नहर के किनारों पर दिया गया सपोर्ट उखड़ कर बारिश में पानी आ जाता है। जिसकी वजह से इलाका दलदल में तब्दील हो जाता है। इस समस्या के निवारण के लिए सबसे जरूरी है नगर के किनारे रिटर्निंग वॉल का निर्माण किया जाए, जिससे मिट्टी का कटाव भी नही होगा और पानी सड़क और मकानों में नहीं आएगा। इसके अलावा सीसी रोड बनवाना भी आवश्यक है, जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो सके।

No comments