• जगदलपुर के हाटगुड़ा पारा का मामला • मातागुड़ी के सामने और मरघट के आस पास अवैध रूप से किया जा रहा कब्जा जगदलपुर : हाटगुडा पारा के ग्रामीण ...
• जगदलपुर के हाटगुड़ा पारा का मामला
• मातागुड़ी के सामने और मरघट के आस पास अवैध रूप से किया जा रहा कब्जा
जगदलपुर : हाटगुडा पारा के ग्रामीण कल अपनी ग्रामीण समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। ग्रामीण मगन ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने कई बार इस मामले में अधिग्रहण कर रहे लोगों को मना किया मगर वे नहीं मान रहे हैं, और ग्रामीणों में दहशत लाने के लिए बाहरी असामाजिक तत्वों को गांव में ला रहे हैं। इससे गांव का माहौल भी खराब हो रहा है। ग्राम सभा में इस मामले को उठाए जाने के संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम सरपंच और उपसरपंच भी उनके साथ मिले हुए हैं। इसलिए वे कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसके कारण आज इतनी बड़ी संख्या में महिला पुरुष कलेक्टर बस्तर से मिलने आए।
बता दें हाटगुड़ा में आदिवासी मरघट और ग्राम मातागुडी के आज पास के इलाकों में यह अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं। उनके आक्रोश का बड़ा कारण सरपंच की मिलीभगत में बाहरी व्यक्तियों और असामाजिक तत्वों का गांव की जमीनों पर कब्जा करना है। इसके लिए सभी ग्रामीणों ने मिलकर बस्तर जिला एडिशनल कलेक्टर हरेश मंडावी को ज्ञापन सौंपकर मामले पर कार्यवाही करने का अनुरोध किया।

No comments