Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सन सिटी हैरिटेज अपार्टमेंट में रेरा के जांच आदेश के बाद भी जांच के नाम पर प्रशासन का ढीला ढाला रवैया,

यह भी पढ़ें -

• रेरा न्यायालय के आदेश के बाद गठित की गई थी जांच कमिटी • चार माह से जांच के नाम पर सुस्ती में प्रशासन • अपर कलेक्टर हरेश मंडावी की अध्यक्षत...

• रेरा न्यायालय के आदेश के बाद गठित की गई थी जांच कमिटी

• चार माह से जांच के नाम पर सुस्ती में प्रशासन

• अपर कलेक्टर हरेश मंडावी की अध्यक्षता में कलेक्टर ने बनाया जांच दल

• जांच अधिकारी का रटा रटाया जवाब, जांच जारी है

 


जगदलपुर (वेदांत झा) : रेरा न्यायालय के द्वारा सनसिटी हेरिटेज अपार्टमेंट में बिल्डर के द्वारा फर्जी पूर्णता प्रमाण पत्र, निर्माण में बरती गई लापरवाही एवं अनियमितता को लेकर कलेक्टर बस्तर को नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था। जिस पर कलेक्टर बस्तर चंदन कुमार के द्वारा अपर कलेक्टर हरेश मंडावी की अध्यक्षता में जांच दल बनाया गया था। इसी दल को जांच करके, कार्यवाही करने का जिम्मा सौंपा था। 

लेकिन आज लगभग 4 माह के पश्चात भी जांच दल के सुस्त रवैया को देखते हुए जब हमारी टीम जांच अधिकारी का पक्ष जानने उनके पास पहुंची तब जांच अधिकारी का वही रटा रटाया जवाब मिला कि जांच जारी है जांच पूरी होने के पश्चात आगे की कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी। ऐसे में समझ से परे है कि जांच दल बिल्डर द्वारा निर्मित अपार्टमेंट की जांच इतने ढीलेपन से क्यों कर रही है।

No comments