Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बकावंड ब्लॉक के शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर,अवैध जमीन कब्जा धारियों से मुक्त करने हेतु,मुक्तिमोर्चा व जोगी पार्टी पदाधिकारियों ने बस्तर SDM को सौंपा ज्ञापन-भरत कश्यप

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर :- बस्तर विधानसभा के बकावंड में शासकीय भूमि पर किए गये कब्जा अतिक्रमण पर हटाने तथा जितने भी अवैध जमीन कब्जा धारियों से म...

जगदलपुर :- बस्तर विधानसभा के बकावंड में शासकीय भूमि पर किए गये कब्जा अतिक्रमण पर हटाने तथा जितने भी अवैध जमीन कब्जा धारियों से मुक्त करने हेतु, मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष व जोगी पार्टी नेता भरत कश्यप व मुक्तिमोर्चा ब्लॉक निलाम्बर भद्रे के अध्यक्षता में बस्तर SDM को सौंपा ज्ञापन! मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष व जोगी पार्टी के युवा नेता भरत कश्यप ने कहा बकावंड ब्लॉक के ग्राम पंचायत राजनगर के गरीब परिवार से आता है सुभाष के पिछले 6वर्षो से अपना रोजी रोटी के लिए होटल खोलकर अपना परिवार का जीवन यापन कर रहा था। 
प्रशासन अधिकारी तहसीलदार के द्वारा अतिक्रमण कर हटाया गया है। पीड़ित सुभाष पटेल ने कहा मेरा परिवार का उस होटल से पालन पोषण घर चल रहा हैं। अधिकारीयों के द्वारा मेरे होटल को जबरन हटाया गया। साहाब मेरा परिवार का गुजारा कैसा चलेगा मैं अंदर से दु:खी हूँ। आज मुक्तिमोर्चा व जोगी पार्टी पदाधिकारियों के नेतृत्व में बस्तर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बस्तर विकास खण्ड व बकावंड विकास खण्ड में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर हटाने व अवैध जमीन कब्जा धारियों से मुक्त कर कार्यवाही करने की मांग रखी गई हैं। अगर 7 दिनों के अंदर कोई भी एक्शन ना लेने पर मुक्ति मोर्चा व जोगी पार्टी नेतृत्व में ग्रामीण के साथ करेंगे मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन। इस दौरान जिलाध्यक्ष भरत कश्यप, बकावंड ब्लॉक अध्यक्ष निलाम्बर भद्रे, मितेश बिसाई, नोबी निषाद, सुभाष पटेल,कुमार बघेल आदि उपस्थित थे।

No comments