जगदलपुर :- बस्तर विधानसभा के बकावंड में शासकीय भूमि पर किए गये कब्जा अतिक्रमण पर हटाने तथा जितने भी अवैध जमीन कब्जा धारियों से म...
प्रशासन अधिकारी तहसीलदार के द्वारा अतिक्रमण कर हटाया गया है। पीड़ित सुभाष पटेल ने कहा मेरा परिवार का उस होटल से पालन पोषण घर चल रहा हैं। अधिकारीयों के द्वारा मेरे होटल को जबरन हटाया गया। साहाब मेरा परिवार का गुजारा कैसा चलेगा मैं अंदर से दु:खी हूँ। आज मुक्तिमोर्चा व जोगी पार्टी पदाधिकारियों के नेतृत्व में बस्तर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बस्तर विकास खण्ड व बकावंड विकास खण्ड में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर हटाने व अवैध जमीन कब्जा धारियों से मुक्त कर कार्यवाही करने की मांग रखी गई हैं। अगर 7 दिनों के अंदर कोई भी एक्शन ना लेने पर मुक्ति मोर्चा व जोगी पार्टी नेतृत्व में ग्रामीण के साथ करेंगे मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन। इस दौरान जिलाध्यक्ष भरत कश्यप, बकावंड ब्लॉक अध्यक्ष निलाम्बर भद्रे, मितेश बिसाई, नोबी निषाद, सुभाष पटेल,कुमार बघेल आदि उपस्थित थे।

No comments