जगदलपुर : ग्राम पंचायत नियानार के लामनी में कल जगदलपुर निवासी शिव कुमार जयसवाल के द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था, जिसका वि...
जगदलपुर : ग्राम पंचायत नियानार के लामनी में कल जगदलपुर निवासी शिव कुमार जयसवाल के द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था, जिसका विरोध करते हुए ग्रामीण उग्र दिखाई दे रहे थे।
गाँव के सरपंच अशोक कश्यप ने बताया कि उक्त जमीन पर महारुद्र शिवालय मंदिर निर्माण के लिए सभी ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर लगभग चार दशक पूर्व दो कमरे का भवन बनाया था। जिसपर कुछ दिनों से भू माफियाओं की नज़र पड़ी और देखते ही देखते उनका हौसला यूँ बढ़ा की गाँव के किसी भी ग्रामीण से बात किये बगैर भवन को तोड़कर वहां अपने लिए घर बनाने की फिराक में थे।
इसकी सूचना जैसे ही ग्राम वासियों को मिली, उन्होंने ग्राम सभा बिठाया और ग्राम सभा में यह निर्णय लिया गया की उक्त जमीन पर शिवालय ही बनना है उसे किसी को भी नही दिया जायेगा उसके बाद गाँव के सरपंच, पटवारी एंव राजस्व निरीक्षक के समक्ष पंचनामा बनाकर उक्त जमीन को अपने कब्जे में लिया गया। हमे सूचना मिली की कल हुए विवाद के बाद भी उक्त व्यक्ति द्वारा वहां रेत लाकर रखा गया है। इससे पता चलता है कि इन दिनों बस्तर में माफियाओं और असामाजिक तत्वों के हौसले कितने बुलंद हैं।
No comments