जगदलपुर : जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी के संगठन पीठ परिषद आदित्यवाहनी आनंदवाहनी जगदलपुर द्वारा मातृ दिवस के अवसर ...
जगदलपुर : जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी के संगठन पीठ परिषद आदित्यवाहनी आनंदवाहनी जगदलपुर द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर वृद्धा आश्रम धरमपुरा में मातृ शक्तियों एवं वृद्ध माताओं के साथ मातृ दिवस मनायाा।
वृद्ध आश्रम में रह रही माताओं को सम्मानित कर फल वस्त्र व श्रीफल देकर मात्र शक्तियों का सम्मान किया उनका आशीर्वाद लिया गया वृद्ध आश्रम मैं रह रही माताओं के बीच पहुंचकर संगठन के द्वारा मातृ दिवस मनाया वृद्ध आश्रम में सेवा दे रहे आश्रम के कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया संगठन के द्वारा शंकराचार्य के संगठन के द्वारा सामाजिक एवं धार्मिक दिवसीय तिथि पर संबंधित कार्यक्रम लगातार आयोजित कार्य किए जा रहे हैं उसी सिलसिले के अंतर्गत आज मातृ दिवस के अवसर पर या कार्यक्रम वृद्धाश्रम संगठन द्वारा आयोजित किया गया संगठन का प्रयास है कि शंकराचार्य जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर सभी मानव कल्याण के लिए कार्य करते हुए हिंदू धर्म की रक्षा के लिए तत्पर रहना है धर्म रक्षा के साथ विश्व के कल्याण की कामना रखते हुए निरंतर नारायण सेवा में संगठन को लगे रहना आज इस मातृ दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने वृद्धाश्रम में रेलवे सभी माताओं से आशीर्वाद लिया एवं उस उनका को कुशल क्षेम पूछा आदित्यवानी और आनंद वाणी ने समाज के सभी संगठनों एवं अन्य संगठनों से आग्रह किया की हम सभी समय समय पर और खासकर किसी विशेष अवसर पर वृद्धाश्रम आकर हमारे बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते रहे वह हमारे मार्गदर्शक हैं हम सभी उनके प्रति आदर भाव होना ही चाहिए आज मुख्य रूप से संगठन के सदस्य आदित्यवानी के संभागीय अध्यक्ष श्री अनिल सामंत श्री दिशांत चक्रवर्ती श्री योगेश शुक्ला योगेश ठाकुर अभय दीक्षित संतोष बाजपेई रजनी गुप्ता पवन नाग, माधुरी झाड़ी एवं रंजना गुप्ता सुनीता झाड़ी एवम अनिता गुरला ऊषा ठाकुर नीलू भदोरिया प्रियंका भदोरिया बब्ली शुक्ला अलका सेगर श्रीमती विभा सिंह, कल्पना अधिकारी शिखा घोष शिखा सामंत मनीषा देवांगन गीता शुक्ला रेखा जायसवाल रिंकी गुप्ता शतरूपा मिश्रा शांति यादव ऱाची शुक्ला सीमा जी विपणना बाजपेई काव्य शुक्ला, कामिनी नाग व अन्य आदित्यवाहनी अानदवाहनी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments