जगदलपुर : चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम आज बास्तानार ब्लॉक के बड़े किलेपाल में कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव पौद्योगिकीय विभाग द्वारा आ...
जगदलपुर : चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम आज बास्तानार ब्लॉक के बड़े किलेपाल में कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव पौद्योगिकीय विभाग द्वारा आयोजित कृषि सम्मेलन में शामिल हुए।
विधायक बेंजाम ने किसानों संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार किसान हितैषी सरकार है,किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है और किसानों को लाभ पहुँचा रही है।छत्तीसगढ़ के किसान समृद्ध पिछले 4 सालों से समृद्ध है,पूरे देश मे छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जो 2500 प्रति क्विंटल रुपये में धान खरीदी कर रही है।
आने वाले समय में हमारी सरकार किसान भाइयो को ओर भी लाभ पहुँचाने हेतु प्रयासरत है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी भी एक किसान है उनको कृषि कार्य का पूरा अनुभव है,कारण हमारे प्रदेश के किसानों की जरूरतों को समझते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से सही समय में राशि आहरण करने का काम करते है।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुर,सासंद प्रतिनिधि दिनेश ठाकुर,ब्रिजनारायण ठाकुर,रविन्द्र मरकाम,बेड़ता राम पोयाम,मासो पोयाम,बामन कुहरामी, कनेश्वर कुहरामी,डेरा प्रसाद बेंजाम,बलराम सेठी एवं अन्य किसानों सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments