जगदलपुर। 15 अक्टूबर 2025: ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण ...
जगदलपुर। 15 अक्टूबर 2025:
ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) “बिहान” के तहत लोहण्डीगुड़ा और तोकापाल विकासखण्डों में विकासखण्ड स्तरीय लोन मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल उपस्थित रहे।
लोन मेला महिलाओं की भागीदारी और उत्साह के कारण ऐतिहासिक बन गया। बड़ी संख्या में महिला स्व-सहायता समूहों (SHGs) की दीदियाँ, जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बैंक प्रतिनिधि इस अवसर पर मौजूद रहे।
11 करोड़ से अधिक की राशि वितरित:
लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक में 13,334 दीदियाँ “बिहान” से जुड़ी हैं, जिन्हें ₹11.30 करोड़ का लोन विभिन्न बैंकों के माध्यम से प्रदान किया गया। वहीं तोकापाल ब्लॉक में 134,521 दीदियों को ₹11.98 करोड़ की राशि का लोन बैंकिंग संस्थानों द्वारा वितरित किया गया। इस आर्थिक सहायता से ग्रामीण महिलाएँ अब कृषि, पशुपालन, लघु उद्योग, बागवानी, हस्तशिल्प, किराना व्यवसाय, सिलाई-बुनाई सहित कई क्षेत्रों में स्वरोजगार शुरू कर सकेंगी।
बिहान बना ग्रामीण महिलाओं की पहचान:
विधायक विनायक गोयल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता दिलाने के लिए ‘बिहान’ जैसी योजनाएँ मील का पत्थर साबित हो रही हैं। आज गांव की महिलाएँ न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार रही हैं, बल्कि समाज में नेतृत्व की भूमिका भी निभा रही हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार आने वाले समय में समूहों के लिए अधिक प्रशिक्षण और सुविधाएँ उपलब्ध कराएगी ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल सके।
बैंकों का सहयोग और महिलाओं के अनुभव:
कार्यक्रम में एसबीआई, आईडीबीआई, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, राज्य ग्रामीण बैंक सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने दीदियों को लोन वितरण प्रक्रिया और योजनाओं की जानकारी दी।
दीदियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि “स्व-सहायता समूहों के माध्यम से अब हम वित्तीय रूप से मजबूत हो रही हैं। अपनी आय से परिवार के साथ समाज में भी सम्मान बढ़ा है।
जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति:
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबती भंडारी, उपाध्यक्ष श्री रितेश दास जोशी, जिला पंचायत सदस्य श्री कामदेव बघेल, पदमा कश्यप, बसंत कश्यप, मंडल अध्यक्ष मंगतूराम कश्यप, जिला मंत्री बाबुल नाग, दशमी कश्यप, तनुजा ठाकुर, हिड़मो राम मंडावी, कमल सिंह कश्यप, मुन्ना कश्यप, भरत कश्यप, चंद्रशेखर ठाकुर, ओमप्रकाश ठाकुर, नगेन्द्र तिवारी, श्रीमती सोनमती घोष सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
महिलाओं के लिए नई प्रेरणा:
विधायक गोयल ने अंत में कहा कि आज जिन दीदियों ने लोन प्राप्त किया है, वे अपने परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की प्रेरणा बनेंगी। सरकार उनके साथ हर कदम पर है।
कार्यक्रम का सफल संचालन “बिहान” मिशन के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने किया। उनका कहना था कि इस आयोजन का उद्देश्य बैंकिंग संस्थानों और स्व-सहायता समूहों के बीच मजबूत समन्वय स्थापित कर महिलाओं की आर्थिक भागीदारी को बढ़ावा देना है।
No comments