Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जगदलपुर रावघाट रेल लाइन की माँग पर 9 मई का बंद स्थगित

यह भी पढ़ें -

• रेल आंदोलन संघर्ष समिति की बैठक में आए विचार और अन्य जिलों के मुखियाओं से चर्चा उपरांत लिया गया निर्णय। जगदलपुर :  चेम्बर सभागार में रेल ...

Slide 1
Slide 2
Slide 3

• रेल आंदोलन संघर्ष समिति की बैठक में आए विचार और अन्य जिलों के मुखियाओं से चर्चा उपरांत लिया गया निर्णय।


जगदलपुर : चेम्बर सभागार में रेल आंदोलन समिति की आहूत विशेष बैठक में आगामी 9 मई के महाबंद को निर्मित नई परिस्थितियों पर विचार किया गया आये विचारों के साथ अन्य जिलों के लोगों से चर्चा उपरांत इसे फिलहाल स्थगित किया गया है, भविष्य में इस कार्य की गतिविधियों के मद्देनजर आगे की कार्यवाही निर्धारित की जाएगी। कल सम्पन्न बैठक में बस्तर रेल आंदोलन समिति , बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स और सर्व समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया बैठक में उपस्थित सदस्यों में से अधिकांश ने अपना मत प्रकट करते हुए कहा कि रेल मंत्री श्री अश्विन वैष्णव बाद रेल मंत्री जी के ट्वीट में रावघाट एवं जगदलपुर का नया DPR कार्य आगामी जुलाई तक समय सीमा में कम्पलीट करने की घोषणा वाले संदेश से जाहिर होती है कि रेल मंत्री ने पुनः बस्तरवासियों की दशकों पुरानी मांग पर संज्ञान लेते हुए इस पर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।



चूँकि बंद का आव्हान इन्हीं रावघाट जगदलपुर विस्तार की मांग को लेकर था इसीलिए समय सीमा में कार्य प्रारम्भ करने को लेकर आए संदेशों के मद्देनजर बंद को स्थगित किये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय सभी पक्षों से चर्चा उपरांत लिया गया।

बस्तर रेल आंदोलन ने नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागाँव व बस्तर ज़िले के आंदोलन में सहयोगी रहे व्यापारी संगठनों सहित समस्त जनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की है।

समिति आनेवाले समय में इस मांग के साथ बस्तर में रेल आंदोलन विस्तार से जुड़ी हर स्थिति पर नजर रखेगी, समय सीमा में कार्य आरम्भ नही हुआ तो जनता के साथ सभी जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों का भी सहयोग प्राप्त करने और जनजागृति अभियान का संचालन करते रहेगी। कल सम्पन्न बैठक में अभिमत देने वालो में पदमश्री धरमपाल सैनी जी दशरथ कश्यप मनीष शर्मा किशोर पारख संपत झा पंकज सिंगल विमल बोथरा सुनील दंड बानी किशोर दुग्गड़ रोहित बेस अनिल सामंत विनोद सिंह पीके शर्मा जगदीश भूरा मनीष गुप्ता,भवँर बोथरा एन आर कर सुरेश यादव शंकर लाल गुप्ता संजीव शर्मा उमाशंकर झा कुंभ सिंह राजपूत उर्मिला आचार्य विनोद पांडे बीएल ग्वाल कमल राम यादव यशवर्धन राव धनराज टंडन ,एमडी बघेल पी एल टावर नोएल पुरुषोत्तम सुश्री उर्मिला आचार्य सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। 


रेल सुविधा विस्तार को लेकर भाजपा कार्यालय में आहूत प्रेसवार्ता से भी यही ज्ञात हुआ कि भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल जिसका नेतृत्व हमारे पूर्व छत्तीसगढ़ मंत्री केदार कश्यप जी कर रहे थे ने रेल मंत्री से भेंट कर जो चर्चा की उसके तहत आनेवाले जुलाई माह तक dpr बन जायेगा और तत्काल ही दलीराजहार जगदलपुर रेल लाइन विस्तार का कार्य दोनों छोर से प्रारंभ होगा साथ ही एक प्रतिनिधिमंडल फिर से रेल मंत्री से मुलाकात के लिए 15 दिवस के भीतर जाएगा इस प्रतिनिधि मंडल में आंदोलन से जुड़े लोगों को भी शामिल किया जाएगा तो और सार्थक और रचनात्मक स्थिति निर्मित होगी, हमारे बंद को स्थगित करने के बाद इन जनप्रतिनिधियों की और अधिक जिम्मेदारी होगी कि वे और सक्रियता दिखाए ताकि बस्तर के लोगों को रेल सुविधा का लाभ मिल सके। हमारा भी यही उद्देश्य है।


रेल सुविधाओं से जुड़े मुद्दों और मांगो पर यदि आगे कहे अनुसार कार्य होते नहीं दिखा तो समिति आगे और भी ज्यादा ताकत के साथ आंदोलन को गति देगी।

Slide 1
Slide 2

No comments