Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

रेल आंदोलन के प्रमुख सदस्यों ने केदार कश्यप एवं प्रतिनिधि मंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया

यह भी पढ़ें -

• रेल मंत्री से भी मिलेगा प्रतिनिधिमंडल। जगदलपुर : भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर जी के मार्गदर्शन में और भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप...

• रेल मंत्री से भी मिलेगा प्रतिनिधिमंडल।


जगदलपुर : भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर जी के मार्गदर्शन में और भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने देश के रेल मंत्री माननीय अश्वनी वैष्णव जी से मुलाकात कर रेल विस्तार की स्वीकृति मांग की , जिसे मंत्री जी सहर्ष स्वीकार कर स्वीकृति प्रदान की ।


       रावघाट - जगदलपुर रेल लाइन विस्तार की स्वीकृति रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के द्वारा दिए जाने के बाद आज रेल आंदोलन से जुड़े प्रमुख सदस्य दशरथ कश्यप और संपत झा ने , भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप , पूर्व विधायक संतोष बाफना , सुधीर पाण्डेय जी को पौधा भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया ।एवं रावघाट रेल मुद्दे पर प्रतिनिधि मंडल से चर्चा की एवं पूर्व में आमन्त्रण पर महाबन्द को ध्यान में रहते बस्तर रेल आंदोलन के सदस्यों ने इंकार कर दिया था जिसे प्रतिनिधि मंडलों ने आंदोलन कारियो का विवेक पर निर्णय बोलकर चले गए थे, रेलमंत्री जी से मुलाकात को प्रतिनिधि मंडल ने बस्तर रेल आंदोलन के सदस्यों के साथ सांझा किया सकारात्मक सफलता पर चर्चा किये साथ ही बस्तर रेल आंदोलन के सदस्यों का आमंत्रण अभी भी यथावत है जब भी रेल आंदोलन के सदस्य रेल मंत्री जी से भेंट करना चाहे बस्तर हित में जो भी मांग रखना चाहते है तो 15 दिवस पूर्व तयः कर बता देवे ,जिसपर रेल आंदोलन के सदस्य संपत झा एवं दसरथ कश्यप ने बोला कि जल्द ही इस सम्बंध में सदस्यों से चर्चा कर आपको पुनः बताया जाएगा। एवं बस्तर हित मे मिले निर्णय पर आभार जताया।

No comments