Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

छापर भानपुरी के मामले में प्रशासनिक तत्परता दिखी

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर :- विगत दिनों विकास खण्ड तोकापाल के  छापर भानपुरी में संचालित गिट्टी ख़दान में ग्रामीणों एंव गिट्टी खदान संचालिका के मध्य काफी विवाद...

जगदलपुर :- विगत दिनों विकास खण्ड तोकापाल के  छापर भानपुरी में संचालित गिट्टी ख़दान में ग्रामीणों एंव गिट्टी खदान संचालिका के मध्य काफी विवाद चल रहा था एंव इस विवाद के कारण अनेक समाचार पत्रों एंव समाचार चैनलों तथा वेब पोर्टलों  में इस समाचार को प्रमुखता से लेते हुए पिंट मीडिया एंव सोशल मीडिया के माध्यम से समाचार बनाकर सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करने की कोशिश की गई ,एंव सरकार को इस मामले में संज्ञान लेने की गुजारिश भी की गई। पिछले दिनों इसी मामले को लेकर कलेक्टर बस्तर एंव संभाग आयुक्त के नाम से आवेदन बनाकर प्रेषित किया गया, जिसमें साफ तौर पर कहा गया  था कि खदान संचालक श्री सन्तोष पवार की सुपुत्री के द्वारा सरपंचों ,पंचो एंव ग्रामीणों के साथ बहुत दुर्व्यवहार किया जाता है। जबकि खदान के संचालक संतोष पवार का व्यवहार ग्रामीणों के साथ एंव जनप्रतिनिधियों के साथ शुरू से ही सकारात्मक रहा हैं ।जबकि जब से उनकी पुत्री के हाथ में खदान का संचालन आया है  तब से बारमबार विवाद की स्थिति पैदा हो रही है।


इसी  तारतम्य  में छापर भानपुरी के ग्रमीणों एंव सरपंचों ने उच्चाधिकारियों को आवेदन किया था ,जिसके फलस्वरूप कल दिनांक 12-08-2023 को तहसीलदार तोकापाल,आर .आई. तोकापाल एंव हल्का पटवारी छापर भानपुरी तथा खनिज विभाग के अधिकारी के साथ मिलकर जांच प्रक्रिया  शुरू कि गई, जिसमें ग्रामीणों के अलावा खदान संचालिका अपने भाई के साथ उपस्थित थीं । लेकिन इसी कार्यवाही के बीच अचानक तेज बारिश होने के कारण आज के कार्यवाही को अधूरा छोड़ना पड़ा एंव स्वतंत्रता दिवस के बाद फिर से इस सम्बंध में अगली कार्यवाही की जाने पर सब की सहमति बनी।

No comments