Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

रोटरी क्लब आफ जगदलपुर द्वारा निशुल्क आई फ़्लू नेत्र जांच एवं दवा वितरण का लगाया गया शिविर

यह भी पढ़ें -

शिविर का उद्घाटन किया सीएमएचओ आर.के.चतुर्वेदी ने   जगदलपुर :- रोटरी क्लब आफ जगदलपुर द्वारा निशुल्क आई फ्लू नेत्र जांच एवं दवा व...

शिविर का उद्घाटन किया सीएमएचओ आर.के.चतुर्वेदी ने
 जगदलपुर :- रोटरी क्लब आफ जगदलपुर द्वारा निशुल्क आई फ्लू नेत्र जांच एवं दवा वितरण का शिविर रविवार को जगदलपुर के संजय बाजार में लगाया गया। शिविर का शुभारंभ सुबह 10:00 से 2:00 तक किया गया। शिविर का उद्घाटन सीएमएचओ आर.के. चतुर्वेदी ने किया।छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे आई फ्लू को देखते हुए रोटरी क्लब ने एक अनोखी पहल की है। छत्तीसगढ़ में कई जिले आई फ्लू की चपेट में है। जगदलपुर में डॉक्टरों की टीम लगाकर शिविर का आयोजन किया गया।बच्चों की आंखों में इंफेक्शन की समस्या पाई गई है।जिनके चलते आंखों में जलन खुजली और लगातार आंख से आंसू बह रहे हैं।
     रोटरी अध्यक्ष दिनेश कागोत ने कहा पिछले कुछ माह से आई फ्लू बड़ी तेजी से क्षेत्र मे फैल रहा है इसे लेकर रोटरी क्लब आफ जगदलपुर द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में आज आई फ्लू से संबंधित 120 से अधिक मरीजों की जांच की गई एवं 97 आई फ्लू के मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण क्लब द्वारा किया गया। शिविर में  बड़ी संख्या में आई फ्लू से संबंधित लक्षण के मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
     शिविर में मुख्य रूप से डॉ मनोज थॉमस, हनुमंत राव, अमरदीप सोढ़ी, निखिल दीवान,प्रकाश चावड़ा, सुनील जैन, विवेक जैन, दीपेश राजपुरिया, विवेक सोनी,जेपीएस अहलूवालिया, विजय हेलीवाल,संजय अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल,पुष्पी अग्रवाल, कमलेश गोलछा, दीपक कपूर,संग्राम सिंह राणा, राहुल मोदी, संजय बाथवाल सहीत क्लब के मेंबर उपस्थित थे।

No comments