जगदलपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राष्ट्रीय संगठन कार्यक्रम मोर माटी मोर देश के अंतर्गत जगदलपुर शहर के एसबीआई चौक से लेकर शहीद स्मारक शही...
जगदलपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राष्ट्रीय संगठन कार्यक्रम मोर माटी मोर देश के अंतर्गत जगदलपुर शहर के एसबीआई चौक से लेकर शहीद स्मारक शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि राष्ट्रीय संगठन के आव्हान पर जिला मुख्यालय सहित मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य हर घर तिरंगा फहराने को लेकर लोगों को प्रेरित करने का है।
देश की आजादी के लिए अनेकों क्रांतिकारियों ने व वीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। जिन बलिदानों से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। वहीं देश के लिए प्रत्येक नागरिकों को अपने कर्तव्यों का पालन करना भी अति आवश्यक है, देश की आन बान शान तिरंगा ध्वज का सम्मान युगो युगो तक ऊंचा रहे इसके सम्मान के लिए हम सभी को सजग रहना होगा।
(1) अविनाश श्रीवास्तव (भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बस्तर)
(2) श्रीनिवास मद्दी (भाजपा महामंत्री)

No comments