यह भी पढ़ें -
जगदलपुर : - विश्व आदिवासी दिवस के सम्मेलन में शामिल होने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव जगदलपुर पहुंचे… जगदलपुर के धरमपुरा पीजी कालेज ग्राउंड में आयोजित सम्मेलन में बस्तर वासियों को विभिन्न कार्यो के लिए 637 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. साथ ही कई कामो का भूमिपूजन भी किया गया..इस अवसर पर मुख्यमंत्री का सभी समाज प्रमुखो ने स्वागत सत्कार किया…वही मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने मंच से सभी समाजो को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी…वंही मुख्यमंत्री ने कहा कि 9 अगस्त को पूरी दुनिया मे आदिवासी दिवस मनाते है.. और आदिवसी संस्कृति को बचाने में सभी मदद कर रहे है… कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले सरकार ने आदिवासियों की चिंता की हैं… और एक दिन का अवकाश घोशीत किया गया हैं.. सबसे प्राचीन संस्कृति आदिवासियों की हैं… और आज इनके पर्व हम सब का पर्व हैं.. और देवगुडी को संरक्षण करने का काम कांग्रेस सरकार ने किया हैं… बस्तर के सभी लोक सांस्कृति को बचाने बादल अकादमी का निर्माण किया गया…वंही मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जंगल हैं केवल आदिवासी के कारण…कहा कि बस्तर में आया परिवर्तन .इस बात का प्रमाण हैं कि बस्तर बदल गया हैं…बस्तर का सब्जी आज बाहर जा रहा हैं…. वंही मुख्यमंत्री ने कहा कि सब मिल कर बस्तर को शांति का टापू बनयेगे… और यंहा नक्सलवाद का नाम नही होगा..विकास के नाम से जाना जाएगा बस्तर…वंही कहा की बस्तर को सबसे ज्यादा ध्यान सरकार दे रही हैं… बस्तर के लोगो को उनका अधिकार देना सरकार ने गंभीरता से लिया है… मुख्यमंत्री ने आज के दिवस को लेकर कहा कि आदिवासियों की आस्था पर हम काम कर रहे है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को 442 करोड़ की राशि दी साथी जगदलपुर में 100 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम बनाने की घोषणा की और साथ ही बस्तर संभाग के सभी जिलों में बीएड डीएड कॉलेज खोलने की घोषणा की…
विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा
- Advertisement 1 -
![]()
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments