• शंकराचार्य मातृ संगठन द्वारा सावन उत्सव का आयोजन • आनंदवाहनी मातृशक्ति द्वारा आयोजित !!! जगदलपुर : आनंदवाहिनि मातृ संगठन द्वारा आज ...
• शंकराचार्य मातृ संगठन द्वारा सावन उत्सव का आयोजन
• आनंदवाहनी मातृशक्ति द्वारा आयोजित !!!
जगदलपुर : आनंदवाहिनि मातृ संगठन द्वारा आज सावन उत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह से मनाया गया। बता दें श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य पुरी पीठाधीश्वर स्वामी श्री निश्चलानद सरस्वती जी महाराज के मातृ संगठन आनंद वाहिनी जगदलपुर बस्तर द्वारा सावन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय शांति नगर दुर्गा मंदिर परिसर में किया गया। मातृ-शक्तियों का यह आयोजन सनातनी हिंदू समाज के मातृ शक्तियों के बीच सामाजिक गतिविधि को बढ़ाने के लिए किया गया था।
आज के इस आयोजन में सर्वप्रथम मात्र शक्तियों द्वारा मां भगवती की वंदना की गई। उसके बाद कार्यक्रम मे उपस्थित सभी मातृ शक्तियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। सभी मातृ शक्तियों ने श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य जी के जयघोष के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आनंद वाहिनी के इस कार्यक्रम में मात्र शक्तियों द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति एवं खेल स्पर्धा भी आयोजित की गई। मातृ शक्तियों द्वारा सभी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया एवं आज के इस मुख्य कार्यक्रम में भारत माता के गीत का गान किया गया।
वर्तमान परिवेश में मातृ शक्तियों की भूमिका समाज और धर्म के लिए क्या हो इस पर भी आपसी संवाद कर चर्चा की गई। इस आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें नव बालिकाओं ने भी अपनी महती भागीदारी दी। आज के इस आनंद वाहिनी के सामूहिक आयोजन में मिष्ठान वितरण किया गया, कार्यक्रम में उपस्थिति मातृ शक्तियों ने इसी तरह का सामूहिक आयोजन भविष्य में करने का निर्णय लिया है। जिससे सामाजिक गतिविधियों पर लगातार संवाद चर्चा हो सके और सामाजिक गतिविधियों में मातृ शक्तियों की भागीदारी व योगदान अधिक हो सके यही प्रयास करने सभी एकमत थे।
आज के आयोजन में मुख्य रूप से गीता शुक्ला, सुषमा झा, शतरूपा मिश्रा, शिखा घोष, अलका सिंगर, बबली शुक्ला, प्रियंका सिंह, मोहिनी दहिया, रजनी गुप्ता, प्राची गर्ग, सावित्री पांडे, ज्योति नायडू, अहिल्या, पूजा शर्मा, शकुंतला शर्मा, रामकला शर्मा, श्रीमती मिश्रा, श्रीमती मिश्रा, रेखा जायसवाल, मंजू पांडे, अंजू पांडे, निर्मला तिवारी, कांति तिवारी, सविता बाजपेई, प्रभा बाजपेई, मीना विश्वकर्मा, माया दीक्षित, नीलम पांडे, विजयलक्ष्मी बाजपेई, सोनू मिश्रा, मंगल मडल, वंदना सिंह राठौर, आरती त्रिपाठी, रीना होता, भूमिका मगर, ज्योति सिंह, मंजू सिंह, सीमा सिंह, नीलिमा करमोकार, प्रतिभा राय, सुषमिता घोष, अनीता शाह, छाया सिंह, मुनमुन, डाली, राखी, अंजलि, अनुपमा, किरण दीवान, आशा यादव, सावित्री पांडे, बसंती सिंह, उर्मिला मिश्रा, चंद्रकाली अग्निहोत्री व अन्य मातृशक्तियां शक्तियां उपस्थित थीं।
No comments