• जगदलपुर के राजीव भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लगाए भाजपा पर आरोप • भाजपा शासन काल में हुए सबसे ज्यादा धर्मां...
• जगदलपुर के राजीव भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लगाए भाजपा पर आरोप
• भाजपा शासन काल में हुए सबसे ज्यादा धर्मांतरण और चर्च निर्माण : दीपक बैज
• मुद्दाविहीनता में लगा रहे बेबुनियाद आरोप : बैज
• भाजपा चाहती है कि यहां बेरोजगार युवा बंदूक उठाए, कांग्रेस सरकार ने यहां शांति स्थापित करने का किया काम : दीपक बैज
जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा) : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार बस्तर सांसद दीपक बैज ने जिला कार्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता लेते हुए विपक्षी दल भाजपा पर कई बड़े आरोप लगाए। अपने संबोधन में उन्होंने भाजपा को फर्जी एनकाउंटर मामले पर घेरा। वहीं धर्मांतरण और धर्म की राजनीति पर भी भाजपा पर वार किया।
सांसद और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आगामी चुनाव के बारे में पत्रकारों से चर्चा करते हुवे कहा की भारतीय जनता पार्टी अपने 15 साल के शासनकाल में आदिवासियों का फर्जी एनकाउंटर करती थी, हमारी सरकार ने बस्तर में शांति की स्थापना की है। अब बस्तर में कहीं भी ऐसा कृत्य नही होता। कांग्रेस की सरकार में आज तक एक भी फर्जी आत्मसमर्पण और फर्जी एनकाउंटर केस हुआ ही नहीं है। भाजपा सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए अपने 15 वर्षों के शासनकाल में बस्तर के भोले भाले आदिवासियों का शोषण करती रही।
वहीं धर्मांतरण के एक प्रश्न के जवाब में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि धर्मांतरण सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हुआ है,भारतीय जनता पार्टी धर्म की राजनीति करती है। आज मुद्दाविहीन है इसलिए कुछ भी आरोप लगा रही है। यहां सबसे ज्यादा धर्मांतरण और चर्चों का निर्माण भाजपा के कार्यकाल में ही हुआ है। इनके पास कोई मुद्दा बचा ही नहीं है इसलिए यहां के आदिवासियों को धर्म की राजनीति करके, बस्तर की शांति भंग करने का कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है।
पिछले दिनों भाजपा द्वारा एक चर्च के उद्घाटन समारोह में दीपक बैज की फोटो को वायरल करते हुए, भाजपा ने बैज पर धर्मांतरण का समर्थन करने का आरोप लगाया था। उसका जवाब देते हुए दीपक बैज ने कुछ तस्वीरें दिखाई जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग अलग जगहों में ईसाई धर्मगुरुओं और चर्चों में दिख रहें हैं। लेकिन कांग्रेस ने कभी इनको मुद्दा बनाकर ओछी राजनीति नहीं की। उन्होंने भाजपा द्वारा वायरल की गई अपनी तस्वीर को लेकर कहा कि ये बहुत पुरानी तस्वीर थी, जब वे विधायक थे। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जाति, धर्म और समुदाय से उपर उठकर सभी के साथ रहना होता है। उसी के तहत जब एक गांव से गुजर रहे थे तो स्थानीय लोगों उन्हें आयोजन में शामिल होने आमंत्रित किया था। उस सालों पुरानी तस्वीर को आज भाजपा अपने स्वार्थ के लिए भुनाने में लगी हुई है।
पत्रकारों द्वारा इस चुनाव में जगदलपुर सामान्य सीट से 31 नेताओं की दावेदारी पेश करने के प्रश्न पर दीपक बैज ने कहा कि दावेदारी करने का हक सभी को है, पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और आला कमान के निर्णय के अनुसार किसी एक व्यक्ति को ही टिकट दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी।
  
  
  
  

No comments