Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सर्व आदिवासी समाज ने कृषि मंडी में किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, ताड़मेटला मे हुए मुठभेड़ को फ़र्ज़ी बताकर शासन के खिलाफ किये नारेबाज़ी

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर ( विमलेंदु शेखर झा ) :  ज्ञात हो की दिनांक 4 सितंबर को ताड़मेटला मे पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो लोगों की मृत्यु हो...

जगदलपुर ( विमलेंदु शेखर झा ) :  ज्ञात हो की दिनांक 4 सितंबर को ताड़मेटला मे पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो लोगों की मृत्यु हो गयी थी, जिसे सर्व आदिवासी समाज ने फ़र्ज़ी मुठभेड़ बताया और कहा की पुलिस ने जानबूझकर दोनों रवा देवा व सोढ़ी कोसा को मार डाला। 
सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने मीडिया को बताया की रवा देवा और सोढ़ी कोसा दोनों ही मछली विक्रय कर जीवन यापन करते थे, घटना के दिन दोनों ही धान का पैसा व मूचाकि माना से मोटर साइकिल मांग कर लाना है और मलकानगिरी मछली बीज लेने जाना है कहकर सुबह 8 बजे घर से पैदल तिम्मापुरम के लिए निकले मूचाकि माना सोढ़ी कोसा के जीजा हैं। 


तिम्मापुरम से खाना खा कर लगभग 12 बजे निकले और चितलनार पहुंचकर ठाकुर किराना दुकान से पेट्रोल डाल रहे थे तभी डी आर जी के जवान आकर रस्सी से हाथ पीछे बांध कर चितलनार थाना ले गए जंहा से दोपहर 2 बजे रवा देवा और सोढ़ी कोसा को रस्सी से बांध कर मुकाराम केम्प ले गए, और शाम 6 बजे के आसपास ताड़मेटला और मुकाराम के बीच गढ़गढ़ मेटा के जंगल मे ले जाकर लगभग 8 बजे दोनों को गोली मार कर हत्त्या कर दिया गया। 
जिला अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस ने अपना अपराध छुपाने के नियत से शव को परिजनों को ना सौंपते हुए खुद ही आनन फ़ानन् मे दोनों शवो का अंतिम संस्कार कर दिया। 

No comments