जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- आज जगदलपुर के राजीव भवन में प्रेसवार्ता ली गई। मंगलवार को यहां लालबाग मैदान में आयोजित भाजपा की परिवर्तन यात्...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- आज जगदलपुर के राजीव भवन में प्रेसवार्ता ली गई। मंगलवार को यहां लालबाग मैदान में आयोजित भाजपा की परिवर्तन यात्रा पूरी तरह से फ़्लॉप रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने पहुंचे लोगों को उनकी बात सुनकर घोर निराशा हुई है।
बस्तरवासियों समेत युवकों को नगरनार स्टील प्लांट न बेचने की गारंटी प्रधानमंत्री नही दे पाए। इससे साबित होता है कि वे कितने मजबूर हैं ? यह कहना है संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन का
मीडिया को जारी एक बयान में जैन ने कहा है कि वनोपज, रोजगार और तमाम बिंदुओं जिन पर भी प्रधानमंत्री ने संबोधन दिया, वह झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है। प्रधानमंत्री ने संबोधन में यह तो कहा कि नगरनार स्टील प्लांट पर आदिवासियों का अधिकार है लेकिन वे बस्तर की 35 लाख जनता को स्टील प्लांट न बेचने की गारंटी नही दे पाए। साल 2023 में नगरनार स्टील प्लांट का संचालन कराने के लिए जो बोली आहुत की गई है, उसके बोलीदारों में प्रधानमंत्री मोदी के अभिन्न मित्र की कंपनी भी शामिल है। मोदी को जनता के सामने स्पष्ट करना था कि नगरनार स्टील प्लांट को न तो किसी निजी हाथ में सौंपा जाएगा और न ही इसका विनिवेशीकरण किया जाएगा। सच्चाई तो यह है कि स्टील प्लांट के निजीकरण व विनिवेशीकरण की जनक भाजपा है और इन दोनों की नीतियों को मोदी के कार्यकाल में विस्तार दिया गया है।
यही नहीं, नगरनार स्टील प्लांट से उत्पन्न होने वाले रोजगार को लेकर भी प्रधानमंत्री गलत आंकड़े परोसते रहे। जहां एक ओर वे अंचल के हजारों-लाखों युवकों को स्टील प्लांट से रोजगार मिलने का सब्जबाग दिखाते रहे वही दूसरी ओर इस प्लांट में नौकरी के लिए जूझ रही नगरनार क्षेत्र की बेटियों के समर्थन में कुछ भी नही कहा, जबकि एनएमडीसी के द्वारा ऐसा किया जाना संभव है। संयंत्र स्थापना के लिए भूमि देने वाले परिवारों की बेटियों के प्रति भाजपा एवं प्रधानमंत्री का यह नजरिया लोगों को काफी चुभ रहा है।
जैन ने प्रधानमंत्री पर वनोपजों की खरीदी मामले में भी झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
No comments