जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- सरगीपाल के सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, दिया अपर कलेक्टर अगर राम राना को ज्ञापन। मामल...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- सरगीपाल के सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, दिया अपर कलेक्टर अगर राम राना को ज्ञापन।
मामला जगदलपुर शहर से सटे ग्राम पंचायत सरगीपाल का जहा जिला प्रशासन द्वारा 25 एकड़ जमीन पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जा रहा है, जिसके विरुद्ध आज गांव के सैकड़ो ग्रामीण एकजुट होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ट्रांसपोर्ट नगर ना बने इस संबंध मे अपर कलेक्टर अगर राम राना को ज्ञापन दिया।
साथ ही ग्रामीणों ने गांव के सरपंच एंव सचिव के उपर फर्जी ग्राम सभा कर प्रस्ताव पारित करने का आरोप भी लगाया, ग्रामीणों ने मीडिया को बताया की सरपंच ने बिना किसी ग्रामीण से बात किये। प्रस्ताव बनाया जब सरपंच से इस बारे मे बात किया जाता है तो वो धमकी देते हुए कहता है , की मै अपनी मर्जी से ही काम करूँगा तुम लोगो को जो करना है करो।
No comments