Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय करंजी में विधायक का सम्मान समारोह आयोजित

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) - आज दिनांक 08/01/2024 को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय करंजी मे नवनिर्वाचित विधायक चित्रकोट सम्मानीय...

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) - आज दिनांक 08/01/2024 को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय करंजी मे नवनिर्वाचित विधायक चित्रकोट सम्मानीय श्री  विनायक गोयल जी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मान विनायक गोयल जी ,कार्यक्रम के अध्यक्षता रैतु राम बघेल, के साथ लच्छू राम कश्यप, लखमू, जालंधर, बबूल नाग, का  शाला परिवार के समस्त शिक्षक,शिक्षिकाये, स्टाफ, छात्र, छात्राएं ,पालक गण एवम ग्राम के नागरिको के उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। विधायक महोदय ने कार्यक्रम के साथ-साथ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय करंजी के प्राचार्य एवं पूरी शिक्षक शिक्षिकाओं को अच्छा कार्य करने की जानकारी दी एवं अपने ओर से आने वाले दिनों में कार्यक्रम करने की घोषणा की।

कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राएं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, संस्था के प्राचार्य  रविन्द्र विश्वास एवम समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ के द्वार शाल  श्रीफल तथा रामचरित मानस भेंट किया गया। साथ ही उनके साथ आए आगंतुक सभी को रामचरित मानस की प्रति भेंट की गई। छात्र छात्राओं के कार्यक्रम की मंचस्थ सभी ने भूरी भूरी प्रशंशा की, संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता विमल तिवारी के द्धारा विधायक के प्रशंसा में कविता पाठ किया गया, समारोह में प्रधान मंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत सभी को रजिस्ट्रेशन कराने की प्राचार्य ने अपील की ।साथ ही अयोध्या में राम मंदिर के शीघ्र शुभारंभ की शुभकामनाएं दी गई । इस समय इस समय शाला प्रांगण में एनएसएस के शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें बहुत देसी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर के प्राचार्य रामकुमार एवं कार्यक्रम अधिकारी निरंजन दास उपस्थित थे बच्चों के द्वारा परेड एवं कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।कार्यक्रम में प्राचार्य रविन्द्र विश्वास, बी आर सी तोकापाल अजय शर्मा, व्याख्याता गण विमल तिवारी, कविता नायडू, ईश्वरी ठाकुर, सीमू लता बोस, पार्वती साहु, दीपमाला पांडेय, अंजू साव, उर्मिला ध्रु, वंदना नायर, एम लता राव, अनुसुइया कुमार, मेघा महतो, भारती बघेल, शिवानी करे, आयुषी जैन, प्रिया आचार्य, अनपूर्णा सिंह , भामिनी राव,रामनाथ यादव, दर्शिका, यामिनी दुबे, सरस्वती, हिमानी, दीपिका, मनीष जोशी, ज्योति उपस्थित थे। Nss का शिविर आयोजित था जिसमें प्राचार्या रामकुमार, कार्यक्रम अधिकारी निरंजन दास, हरेंद्र राजपूत, डी सन्तोष राव, उपस्थित थे।

No comments