जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) - ब्लाक स्तरीय अंगना म शिक्षा कार्यशाला का आयोजन संकुल केंद्र खड़का, कुंडगुड़ा तत्वाधान में हाई स्कूल मधोता मे...
- Advertisement -
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) - ब्लाक स्तरीय अंगना म शिक्षा कार्यशाला का आयोजन संकुल केंद्र खड़का, कुंडगुड़ा तत्वाधान में हाई स्कूल मधोता में हो रहा है ब्लॉक बस्तर के 61 संकुलों के सीएसी और प्रत्येक संकुल से एक चयनित शिक्षिका को प्रशिक्षण दिया गया मास्टर ट्रेनर मोहिता बेलसरीया,वंदना दीवान, और गोमती यादव ने अंगना म शिक्षा के महत्व के बारे मे बताया कि कैसे बच्चे शाला से पूर्व घर में अपनी मां के साथ कैसे संख्यात्मक ज्ञान और बुनियादी शिक्षा को प्राप्त करते हैं उसे शिक्षिकाओं को बताया गया । ज्ञात हो कि एफ एल एन के आधार पर यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें बुनियादी शिक्षा और संख्यात्मक का ज्ञान को आधार माना गया है और इसका लक्ष्य 2026 -27 है जिसमें बच्चे बुनियादी शिक्षा जैसे पढ़ना, लिखना, सुनना, बोलना और संख्यात्मकता ज्ञान जोड़ ,घटाव, गुणा ,भाग के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।
एफएलएन के 12 मॉड्यूल हैं इसमें से एक अंगना म शिक्षा का कार्यक्रम है इस कार्यशाला में बस्तर बीईओ अरूण देवांगन,बीआरसी राजेंद्र सिंह ठाकुर, प्राचार्य श्याम लाल नेताम, मास्टर ट्रेनर श्री मती वन्दना दिवान, मोहिता भंडारी,समस्त सीएसी और शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।
No comments