जगदलपुर (कृष्णा मंडल ) - दंतेवाड़ा जिले के बचेली मे स्थित एन एम डी सी परियोजना से प्रभावित दस ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने रखी मांग सीएसआर एव...
जगदलपुर (कृष्णा मंडल ) - दंतेवाड़ा जिले के बचेली मे स्थित एन एम डी सी परियोजना से प्रभावित दस ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने रखी मांग सीएसआर एवं डीएम एफ कि राशि कि 20% राशि निर्माण कार्य के लिए एन एमडीसी बचेली मे ही रखा जाएं ताकि ग्राम पंचायतों के सरपंच एन एम डी सी परिक्षेत्र से सीधे कार्य करवाने के लिए वाध्य हो सके इससे पंचायतों की विकास हो सके
दंतेवाड़ा एनएमडीसी बचेली परिक्षेत्र के आस पास के ग्राम पंचायतों के सरपचों का मीटिंग एनएमडीसी अधिकारियों के साथ वैठक किया गया हैं सरपचों का कहना हैं कि हमारे क्षेत्र से लोह अयस्क का खनन किया जा रहा है जिसमें एनएमडीसी के सीएसआर एवं एनएमडीसी डीएमएफ कि राशि सीधा जिला प्रशासन को दिया जा रहा है जिला प्रशासन आसपास के पंचायत को ध्यान में ना रखते हुए अन्य पंचायत में उसका उपयोग किया जा रहा है।
जबकि हम पाढ़ापुर, नेरली, दुगेली, कमेली भांसी धुरली गमावाड़ा मोलसनार गंजेनार मसेनार के लिए 20% निर्माण कार्य कि राशि एनएमडीसी बचेली में ही रखा जाएं ताकि पंचायत के सरपच एनएमडीसी परिक्षेत्र से सीधे कार्य करवाने के बाध्य हो
दंतेवाड़ा जिले से असीम पाल ब्यूरो
No comments