जगदलपुर : भाजयुमो के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार द्वारा पेश आम बजट कई मायनों में प्रदेश के वि...
जगदलपुर : भाजयुमो के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार द्वारा पेश आम बजट कई मायनों में प्रदेश के विकास को द्रुत गति से आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। विशेषकर बजट में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बस्तर को जो सौगातें दी गयी है, उससे युवाओं का न सिर्फ भविष्य संवरेगा बल्कि उच्च शिक्षा के मामले में बस्तर में स्थापित विश्व विद्यालय आत्म निर्भर भी होगा।
बजट में बस्तर के विकास के लिए भी कई प्रावधान किये गये हैं। किसान, बेरोजगार युवा, शासकीय सेवक, महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शासन द्वारा कई योजनाएं शुरु की जा रही हैं। विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों को कांग्रेसी पचा नहीं पा रहे हैं, पांच साल तक अपने किये वादों को तो वे पूरा नहीं कर पाये अब उन्हें इतनी जल्दबाजी है कि एक-दो दिन में ही उन्हें सभी कार्य पूर्ण चाहिए। किसी भी योजना का क्रियान्वयन प्रक्रिया के तहत होता है और उसमें कुछ समय लगता है, मोदी की सभी गारंटियां पूरी की जा रही है, शीघ्र ही सारी प्रक्रियाएं भी पूर्ण हो जायेंगी, लेकिन कांग्रेसियों का सब्र का बांध बेवजह अभी से ही टूटता जा रहा है, इंतजार करें भाजपा के सभी वादे पूर्ण होंगे और छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा।
No comments