Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदान दिवस पर हायर सेकेण्डरी भगत सिंह में दी गई श्रद्धांजलि

जगदलपुर  : हायर सेकेण्डरी शाला भगत सिंह में आज अपने त्याग व शौर्य से जन-जन में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले माँ भारती के अमर सपूत, महान क्रां...

जगदलपुर : हायर सेकेण्डरी शाला भगत सिंह में आज अपने त्याग व शौर्य से जन-जन में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले माँ भारती के अमर सपूत, महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन कर सर्वप्रथम भगत सिंह के तस्वीर को प्राचार्या विनीता बेंजामीन द्वारा माल्यार्पण कर समस्त व्यख्याता गण व छात्र छात्राओं द्वारा पुष्पान्जली अर्पित कर उनके त्याग तथा बलिदान को याद किया गया। 



उनके आदर्शो पर चलने की प्रेरणा ली, इस अवसर पर हेमा चिव्हान्ने, अनिल शुक्ला, किरण चौहान, चंद्र प्रकाश देवांगन, आशा रानी पटनायक, सतपाल शर्मा, अभिराम पटेल, किरण महापात्र, अंजू रावटे, भारती नामदेव, रोशनी शिंन्धे, गीता मूर्ति, नीतू शर्मा व योजना देवांगन आदि उपस्थित थे।

No comments