बीजापुर (The Gazette) : इंद्रावती नदी के पार बोड़गा गांव में एक भयानक हादसा हो गया। खेत में खेल रहे दो बच्चों की मौके पर ही UBGL (बेरेल ग्रे...
बीजापुर (The Gazette) : इंद्रावती नदी के पार बोड़गा गांव में एक भयानक हादसा हो गया। खेत में खेल रहे दो बच्चों की मौके पर ही UBGL (बेरेल ग्रेनेड लांचर) फटने से मौत हो गई।
घटना के समय, जब यह आपत्ति हुई, तो लोगों की भीड़ जमी और स्थानीय अधिकारियों ने शीघ्रता से कार्रवाई की। शवों को उठाकर भैरमगढ़ ले जाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की गई। इस घटना ने समुदाय में गहरी शोक की लहर उत्पन्न की है।
No comments