जगदलपुर: कंगोली तालाब मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रकाश नाग, निवासी कुम्हारावंड औ...
जगदलपुर: कंगोली तालाब मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रकाश नाग, निवासी कुम्हारावंड और पेशे से डी जे ऑपरेटर के रूप में हुई है।
घटना स्थल में पुलिस और मृतक के परिजन पहुंचे |
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुँचे मृतक के परिजनों ने अंदेशा जताया कि किसी बड़े वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी होगी, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ। यह क्षेत्र पहले से ही दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात रहा है। कुछ समय पहले ही इसी मोड़ पर दो युवकों की जान चली गई थी।
दुर्घटनाग्रस्त मोटर साइकिल |
इन घटनाओं के बाद, पुलिस विभाग ने तेज रफ्तार वाहनों को नियंत्रित करने के लिए बेरिकेड्स लगाए थे, लेकिन कुछ ही दिनों बाद इन्हें हटा दिया गया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मोड़ पर झाड़ियाँ, तालाब और सड़क में गड्ढे होने के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, लेकिन प्रशासन ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया है। कुम्हरावंड नयापारा निवासी प्रकाश कश्यप पिता सहदेव 25 वर्ष बीती रात अपनी बाइक लेकर किसी काम से निकला, जिसके बाद रात भर नही आया, सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि एलआईसी कंगोली तालाब के पास किसी अज्ञात वाहन ने प्रकाश की बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर आ पहुंचे। जहां शव को झाड़ियों से बाहर निकाला गया और पीएम के लिए भिजवाया गया।
इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और प्रशासनिक लापरवाही के मुद्दे को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
No comments