Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

भवन निर्माण में लगी युवती की करंट लगने से मौत एक अन्य मजदूर घायल

जगदलपुर (वेदांत झा) :  शहर के हाता ग्राउंड के पास निर्माणाधीन मकान में अचानक काम करने के दौरान हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से एक युवती की...

जगदलपुर (वेदांत झा) : शहर के हाता ग्राउंड के पास निर्माणाधीन मकान में अचानक काम करने के दौरान हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवती घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच शव को पीएम के लिए भेज दिया है, वहीं घायल का उपचार जारी है। 



मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि नियानार लोहरापारा निवासी दयामणि बघेल 19 वर्ष अपने कुछ साथियों के साथ शहर के हाता ग्राउंड के पास बन रहे एक 3 मंजिला निर्माणाधीन मकान में रोजाना की तरह काम कर रही थी। बुधवार की दोपहर को काम करने के दौरान जैसे ही दयामणि ने हाथ में पकड़े रॉड को ऊपर उठाया, निर्माणाधीन मकान के ऊपर से गये हाई टेंशन वायर से जा टकराया। 

 

इस हादसे में जहाँ दयामणि की मौके पर ही मौत हो गई, वही एक अन्य साथी रोमा घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया, घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों के साथ ही मकान मालिक भी मौके पर आ पहुँचा, शव को पीएम के लिए भिनवाया गया, वही घायल का इलाज जारी है। 

No comments