Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

प्राकृतिक चिकित्सा और योग केंद्र का उद्घाटन

• प्राकृतिक चिकित्सा और योग केंद्र का उद्घाटन • राजनीतिक भविष्यवाणियां: भाजपा की संभावित जीत • शराब तस्करी पर सख्ती: सख्त निर्देश और कार्रवा...

• प्राकृतिक चिकित्सा और योग केंद्र का उद्घाटन

• राजनीतिक भविष्यवाणियां: भाजपा की संभावित जीत

• शराब तस्करी पर सख्ती: सख्त निर्देश और कार्रवाई

प्राकृतिक चिकित्सा और योग केंद्र का उद्घाटन


राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष और विधायक डॉ. रमन सिंह ने आज अपने राजनांदगांव प्रवास के दौरान एक निजी होटल में प्राकृतिक चिकित्सा और योग केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनों से अपने निवास कार्यालय में मुलाकात की।



पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. रमन सिंह ने बताया कि आगामी 4 जून को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की मतगणना होगी, जिसमें भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे को भारी बहुमत मिलने की संभावना है। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। साथ ही, उन्होंने उम्मीद जताई कि देशभर में भाजपा और उनके सहयोगी दल 400 से अधिक लोकसभा सीटों पर कब्जा करेंगे।


राजनांदगांव जिले के आबकारी विभाग में पदस्थ उप निरीक्षक पर शराब तस्करों से प्रति पेटी 200 रुपए कमीशन लेने के आरोप के बारे में पूछे जाने पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जिले में शराब तस्करी पूरी तरह से समाप्त करने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में कार्रवाई जारी है और इसका प्रभाव जल्द ही दिखाई देगा।

No comments