Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

रेकावाया मुठभेड़: 31 लाख के ईनामी 8 नक्सलियों की पहचान

नारायणपुर :  नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके के रेकावाया के जंगल में 23 मई को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए ...

नारायणपुर : नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके के रेकावाया के जंगल में 23 मई को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए थे। इन नक्सलियों की कुल इनामी राशि 31 लाख रुपये थी। रविवार को नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने इन नक्सलियों की पहचान की पुष्टि की और उनकी सूची जारी की।

रेकावाया मुठभेड़: 31 लाख के ईनामी 8 नक्सलियों की पहचान



सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक थ्री नॉट थ्री राइफल, 315 बोर की दो बंदूकें, एक बारह बोर बंदूक, चार भरमार बंदूकें, टिफिन बम, वर्दी, जिंदा कुकर बम, पिट्ठू, दवाइयां, मल्टीमीटर और बीजीएल सेल बरामद किए।



मारे गए नक्सलियों की पहचान इस प्रकार है:


1. विद्या गावड़े - उत्तर बस्तर डिवीजन की एरिया कमेटी सदस्या, इनामी राशि: 5 लाख रुपये, निवासी: कुरूसबोड़े, थाना: कोयलीबेड़ा, जिला: कांकेर।

2. अर्जुन मण्डावी - पूर्वी बस्तर डिवीजन की आमदई एरिया कमेटी सदस्य, इनामी राशि: 5 लाख रुपये, निवासी: सालेपाल, थाना: मालेवाही, जिला: बस्तर।

3. रामबती कोवासी - पूर्वी बस्तर डिवीजन की आमदई एरिया कमेटी सदस्या, इनामी राशि: 5 लाख रुपये, निवासी: बेड़मा, थाना: मरदापाल, जिला: कोण्डागांव।

4. मंगली परसा उर्फ आशमती - 16 नंबर प्लाटून ए सेक्शन कमाण्डर, इन्द्रावती एरिया कमेटी, इनामी राशि: 5 लाख रुपये, निवासी: बोड़गा (कोन्दोड़पारा), थाना: भैरमगढ़, जिला: बीजापुर।

5. तुलसी कश्यप - पूर्वी बस्तर डिवीजन की आमदई एरिया कमेटी सदस्या, इनामी राशि: 5 लाख रुपये, निवासी: कचनार, थाना: मालेवाही, जिला: बस्तर।

6. सुखदेव - इन्द्रावती एरिया कमेटी के लोकल गोरिला स्कॉड सदस्य, इनामी राशि: 2 लाख रुपये, निवासी: वांगेल, थाना: जांगला, जिला: बीजापुर।

7. बुगूर जुरी - लोकल गोरिला स्कॉड इन्द्रावती एरिया कमेटी सदस्य, इनामी राशि: 2 लाख रुपये, निवासी: ओरछा, ग्राम: आलवाड़ा, थाना: नारायणपुर।

8. मंगलू जुर्री - 16 नंबर प्लाटून सदस्य, इन्द्रावती एरिया कमेटी, इनामी राशि: 2 लाख रुपये, निवासी: चाना, ग्राम: पड़की (तुलतुली), जिला: नारायणपुर।


इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है और इससे इलाके में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई से नक्सली गतिविधियों को रोकने में सहायता मिलेगी और क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

No comments