Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर युवती से लगभग साढ़े सात लाख के ठगी के आरोपी पर थाना बोधघाट की कार्यवाही

जगदलपुर (वेदांत झा) : मंत्रालय में लीगल असिटेंट की नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया। बोधघाट थाने मे...

जगदलपुर (वेदांत झा) : मंत्रालय में लीगल असिटेंट की नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया। बोधघाट थाने में दर्ज मामले पर कार्यवाही करते हुए आज धमतरी निवासी 27 वर्षीय नवीन चावला को पोलिस ने आज हिरासत में लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने आज न्यायालय में पेश किया। 

आरोपी 



यह है पूरा मामला :

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवती द्वारा बाइट 7 मई को बोधघाट थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस रिपोर्ट में उसने पुलिस को बताया कि आरोपी नवीन चावला द्वारा खुद को रायपुर में मंत्रालय में अच्छी पहुंच रखने का दावा करके उसकी नौकरी लगवाने का झांसा दिया। पिछले वर्ष आरोपी नवीन ने 16 अगस्त से 13 सितंबर के बीच अलग अलग दिनों में कुल 7 लाख 29 हजार 989 रुपए युवती से ऐंठे। मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को धमतरी भेजा गया। जहां पुलिस ने आरोपी को फरार बताया। 

बाद में मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को नया रायपुर से पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई। 

प्रकरण में बोधघाट थाना द्वारा आरोपी नवीन के बैंक में जमा लगभग 3 लाख रुपए सीज करवाया गया। 

पूरी कार्यवाही बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर और बोधभाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व और मार्गदर्शन में की गई। मामले में उ निरीक्षक अरुण मरकाम, प्र आरक्षक चोवा दास गेंदले, आरक्षक टोमेश्वर चंद्राकर, विजय तिर्की और कामदेव दर्रो ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। 

No comments