रायपुर : राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बस्तर की तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) भारती प्रधान को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलत...
रायपुर : राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बस्तर की तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) भारती प्रधान को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई कोरोना काल के दौरान सूखा राशन सामग्री की खरीदी में गड़बड़ी के मामले में की गई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, भारती प्रधान पर आरोप है कि उन्होंने सूखा राशन सामग्री की खरीद में नियमों का उल्लंघन किया और अनुचित लाभ प्राप्त किया। इस घोटाले के प्रकाश में आने के बाद, सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान, भारती प्रधान को जेडी कार्यालय बस्तर में अटैच किया गया है।
इस निलंबन के बाद, बस्तर में नए जिला शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति की गई है। बलीराम बघेल को बस्तर का नया जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। बघेल को अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं और उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता और ईमानदारी को बढ़ावा देंगे।
यह है पूरा मामला :
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्रीमती भारती प्रधान ने कोविड-19 महामारी के दौरान केन्द्रीय भण्डार, नेकॉफ और एन.सी.सी.एफ. के माध्यम से सूखा राशन सामग्री की खरीद में भण्डार क्रय नियमों का उल्लंघन किया। यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के तहत कदाचार माना गया है।आदेश में स्पष्ट किया गया है कि भारती प्रधान के इस कृत्य के कारण उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
भारती प्रधान के स्थान पर, श्री बलीराम बघेल को बस्तर का नया प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ इस नए पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
No comments