Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

छत्तीसगढ़: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का स्थानांतरण

यह भी पढ़ें -

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा आज एक अहम आदेश जारी करते हुए कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। गृह (पुलिस) विभाग, ...

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा आज एक अहम आदेश जारी करते हुए कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। गृह (पुलिस) विभाग, मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।



अविनाश सिंह, जो वर्तमान में बलौदाबाजार-भाटापारा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे, उन्हें रायपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डॉयल 112 के पद पर नियुक्त किया गया है। अभिषेक सिंह को धमतरी से स्थानांतरित कर बलौदाबाजार-भाटापारा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पदभार सौंपा गया है।



इसी प्रकार, हेमसागर सिद्धार को रायपुर से बलौदाबाजार-भाटापारा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानांतरित किया गया है। आशीष अरोरा, जो वर्तमान में भाटापारा के पुलिस निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे, उन्हें मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के उप पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।


एश्वर्या चन्द्राकर, जो जशपुर में नक्सल ऑपरेशन के उप पुलिस अधीक्षक थे, उन्हें बलौदाबाजार-भाटापारा के पुलिस निरीक्षक के रूप में स्थानांतरित किया गया है। वहीं, कौशल किशोर वासनिक को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी से बलौदाबाजार-भाटापारा के उप पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानांतरित किया गया है।


सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है। इस आदेश से छत्तीसगढ़ के पुलिस बल में नए सिरे से ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद है।


यह आदेश राज्यपाल के नाम पर तथा गृह (पुलिस) विभाग के अवर सचिव, मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी किया गया है।

No comments