जगदलपुर : लोकसभा चुनाव के दौरान बस्तर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहे, डॉ. प्रकाश कुमार गोटा ने बीजापुर जिले के तर्रेम निवासी मड़ाव...
जगदलपुर : लोकसभा चुनाव के दौरान बस्तर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहे, डॉ. प्रकाश कुमार गोटा ने बीजापुर जिले के तर्रेम निवासी मड़ावी नंदा से मुलाकात की, जो हाल ही में IED (बम ब्लास्ट) की चपेट में आए थे। मड़ावी नंदा का इलाज मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में चल रहा है।
डॉ. गोटा ने अस्पताल पहुँचकर पीड़ित के स्वास्थ्य की जानकारी ली और इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनके चोटों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों और अस्पताल कर्मचारियों से मड़ावी नंदा का बेहतर इलाज करने का अनुरोध किया और पीड़ित को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
डॉ. गोटा की यह मुलाकात उनके संवेदनशील और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो उन्हें एक विशिष्ट पहचान दिलाती है। उन्होंने कहा कि वे पीड़ित के उपचार में किसी भी तरह की कमी नहीं आने देंगे और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
No comments