रायपुर : बलौदाबाजार में सतनामी समाज के विरोध-प्रदर्शन के दौरान घटी आगजनी की घटना ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष...
रायपुर : बलौदाबाजार में सतनामी समाज के विरोध-प्रदर्शन के दौरान घटी आगजनी की घटना ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर इसे सरकार द्वारा पूर्व रचित साजिश करार देते हुए इसमें भाजपा के लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया है।
दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम जनदर्शन पर भी सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले कानून व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है। कानून व्यवस्था पर जनदर्शन लगाना चाहिए, क्योंकि अपराधी खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं। भाजपा विधायकों की शिकायत पर बैज ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और खुलेआम लूट का खेल चल रहा है।
जनदर्शन में आ रही शिकायतों पर बैज ने कहा कि जनता की समस्याओं से अधिक विधायकों की लूट-खसोट की शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और सरकारी नुमाइंदों के भ्रष्टाचार की भी पूरे प्रदेश से शिकायतें मिल रही हैं।
बिजली समस्या पर कांग्रेस द्वारा बड़े प्रदर्शन की घोषणा करते हुए बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साय सरकार आने के बाद से बिजली कटौती बढ़ गई है और 20 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। कांग्रेस इस मुद्दे पर बड़ा प्रदर्शन करेगी।
गौ तस्करी रोकने के लिए नए नियम बनाने वाले गृह मंत्री विजय शर्मा के बयान पर बैज ने तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरीके से पंगु है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने नियंत्रण से सब कुछ बाहर कर दिया है और वह पूरी तरह असहाय हो चुकी है।
भाजपा के मतदाता अभिनंदन समारोह पर बैज ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह सम्मान समारोह नहीं, बल्कि जनता के आक्रोश को भगाने का प्रयास है। भाजपा ने अनेक वादे कर चुनाव जीते, लेकिन उन वादों को अब तक पूरा नहीं किया है।
यूनिफाइड कमांड की बैठक पर बैज ने कहा कि नक्सलवाद पर सरकार की कोई नीति नहीं है और वह अंदरुनी क्षेत्रों में दहशत फैलाने का काम कर रही है। बस्तर के लोग जंगल जाने से डर रहे हैं और आदिवासियों का भरोसा जीतने में सरकार नाकाम रही है। उन्होंने फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार केंद्र के सामने वाहवाही लूटने के लिए ऐसा कर रही है।
रायपुर दक्षिण उपचुनाव पर बैज ने कहा कि दावेदार सामने आ रहे हैं और जिला स्तर पर जिम्मेदारी दी गई है। बायोडेटा पर फाइनल मंथन होने में अभी वक्त है। कांग्रेस की समीक्षा बैठक पर बैज ने कहा कि वीरप्पा मोइली और हरीश चौधरी आएंगे और बैठक के बाद निष्कर्ष निकालेंगे। इसके बाद देखिए क्या होता है।
No comments