जगदलपुर :- भारतीय जनता पार्टी के निर्देशन पर आज भाजपा के वरिष्ठ नेता "श्रीनिवास मद्दी जी" के उपस्थिति में लोहण्डीगुड़ा मंडल में का...
जिसमें मंडल के पदाधिकारियों को आगामी त्रिस्तरीय चुनाव के बारे में दिशा निर्देश देते हुए कमर कसने एवं सभी मोर्चा के अध्यक्ष,शक्ति केंद्र प्रभारी ,संयोजक सह संयोजक को अपने सदस्यों को केंद्र की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने कहा गया, एवं पंचायत चुनावों से पहले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार को लेकर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान मण्डल प्रभारी नरसिंह राव,मण्डल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर,जनपद सदस्य बसंत कश्यप,जनपद सदस्य बोंजा मौर्य,तुलूराम कश्यप,मंगतु कश्यप,सावेंद्र सेठिया,भरत कश्यप,रंजीता जोशी,बुटकी कश्यप,अजय बघेल,बेनुधर सेठिया,धनीराम सेठिया,ओम प्रकाश ठाकुर, लक्ष्मीनिवास पांडे,पीलू राम बघेल,नरेश खार्पाडे,धनीराम बघेल,घनश्याम ठाकुर,चंद्रशेखर ठाकुर, महीश सेठिया,धर्मेन्द्र यादव,विनय मौर्य,डमरू भारद्वाज, गोविंद,कमल पटेल,बालसिंह ठाकुर,भीमलाल,डोमू कश्यप,मंगीराम बेंजाम, नकुल कश्यप सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments