Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ईओडब्ल्यू ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार, नकली होलोग्राम का बड़ा सबूत बरामद

यह भी पढ़ें -

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान हुए कथित ढाई हजार करोड़ के शराब घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ...

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान हुए कथित ढाई हजार करोड़ के शराब घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने मंगलवार को एक और बड़ी सफलता प्राप्त की। ईओडब्ल्यू ने प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के स्टेट हेड दिलीप पांडे को गिरफ्तार किया है। पांडे के पास से नकली होलोग्राम सप्लाई का महत्वपूर्ण सबूत भी बरामद किया गया है।



अफसरों के अनुसार, आबकारी घोटाले में डुप्लीकेट होलोग्राम से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। दिलीप पांडे की गिरफ्तारी के बाद, नवा रायपुर स्थित जीएसटी भवन के भूतल-कक्ष से एक इंडस्ट्रीयल कम्प्यूटर के हार्ड ड्राइव को विधिवत वीडियोग्राफी कराकर जब्त किया गया है। इस हार्ड ड्राइव के माध्यम से डुप्लीकेट होलोग्राम के सीरियल नंबरों की छपाई की जाती थी।


इसके अतिरिक्त, प्रिज्म कंपनी के नोएडा स्थित मुख्यालय से डुप्लीकेट होलोग्राम की छपाई और रायपुर तक परिवहन से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। इन दस्तावेजों में डुप्लीकेट होलोग्राम की संख्या और अन्य विवरण शामिल हैं। अफसरों ने बताया कि इन दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है।


पूछताछ के दौरान, यह पुष्टि हुई है कि सिंडीकेट के मुख्य आरोपित अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, और अरूणपति त्रिपाठी की संलिप्तता में प्रिज्म होलोग्राफी के मालिक विधु गुप्ता द्वारा 2019 से 2022 के बीच नकली होलोग्राम छत्तीसगढ़ स्थित डिस्टलरियों को उपलब्ध कराए गए थे। ईओडब्ल्यू ने बताया कि प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।


इस गिरफ्तारी और सबूतों की बरामदगी से उम्मीद है कि मामले की गहराई से जांच करने और दोषियों को सजा दिलाने में मदद मिलेगी।

No comments