जगदलपुर : बस्तर के जिला मुख्यालय में संचालित ज्ञानगुड़ी संस्था ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा...
जगदलपुर : बस्तर के जिला मुख्यालय में संचालित ज्ञानगुड़ी संस्था ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुख्य मंत्री की इस पहल को प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण देव ने सराहा है और इस अनूठी पहल के लिए आभार व्यक्त किया है।
किरण देव ने ज्ञानगुड़ी में अध्ययनरत विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यार्थियों के कई सवालों का उत्तर देते हुए अपने अनुभव साझा किए, जिससे विद्यार्थियों को प्रेरणा मिली।
बस्तर कलेक्टर के. विजय दयाराम ने बताया कि इस वर्ष ज्ञानगुड़ी में प्रवेश हेतु 120 सीटों के लिए पूरे प्रदेश से लगभग 1200 आवेदन प्राप्त हुए थे। इस सत्र में सीटों की संख्या को बढ़ाकर 160 कर दिया गया है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में सीटों की संख्या में और वृद्धि पर विचार किया जा रहा है।
यह पहल बस्तर के युवाओं के लिए एक नया द्वार खोल रही है, जिससे वे अपने सपनों को साकार करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा सकते हैं। शिक्षा के इस क्षेत्र में यह कदम निश्चित रूप से बस्तर के प्रतिभावान बच्चों के भविष्य को निखारने में सहायक सिद्ध होगा।
No comments