जगदलपुर : नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम मारकेल में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार जेल पहरी इनेश बक्श (52) को ...
जगदलपुर : नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम मारकेल में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार जेल पहरी इनेश बक्श (52) को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में इनेश बक्श की मौके पर ही मौत हो गई। रात के समय भारी बारिश के कारण किसी ने घटना को नहीं देखा, और सुबह होने पर ही लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त बाइक बरामद की। शव को पोस्टमॉर्टम (पीएम) के लिए मेकाज अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही जेल पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम कराने में जुट गई।
नगरनार पुलिस के अनुसार, सुबह उन्हें मारकेल के पास एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने घटनास्थल से 52 वर्षीय जेल पहरी इनेश बक्श का शव बरामद किया। इस घटना के बाद जेल विभाग को भी सूचित किया गया। जेल विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि इनेश बक्श मारकेल क्यों गया था, इस बात की किसी को जानकारी नहीं है। परिजनों के आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम रूम में रखवा दिया है और आगे की जांच जारी है।
No comments