Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर सांसद महेश कश्यप का कवासी लखमा पर तीखा प्रहार

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : दिल्ली से लौटे नवनिर्वाचित बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कांग्रेस नेता और सुकमा विधायक कवासी लखमा पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक बड़ा बया...

जगदलपुर : दिल्ली से लौटे नवनिर्वाचित बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कांग्रेस नेता और सुकमा विधायक कवासी लखमा पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुकमा जैसे क्षेत्र में विकास न होने का कारण खुद कवासी लखमा हैं। कश्यप का कहना है कि विधायक लखमा ने वहां के लोगों को विकास के बजाय गोली खाने और जेल जाने के लिए छोड़ दिया।

महेश कश्यप ने दावा किया कि कवासी लखमा के चुनाव के दौरान दिए गए बयानों से बस्तर के युवा मतदाता काफी नाराज थे और लोकसभा चुनाव में उन्हें इसका सबक सिखा दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि 35 साल से कोंटा के विधायक रहने के बावजूद वहां विकास क्यों नहीं पहुंचा? आज भी वहां के अंदरूनी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और पक्की सड़कें क्यों नहीं मिल रही हैं? 


कश्यप ने जोर देकर कहा कि इन सभी समस्याओं के लिए कवासी लखमा ही जिम्मेदार हैं, जो कांग्रेस पार्टी से 7 बार विधायक रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे नेताओं को राजनीति से संन्यास लेकर अपने गृहस्थ जीवन का आनंद लेना चाहिए।


गौरतलब है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के महेश कश्यप और कांग्रेस के कवासी लखमा आमने-सामने थे। इस चुनाव में कवासी लखमा को हार का सामना करना पड़ा। कश्यप की इस तीखी टिप्पणी से क्षेत्र की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है और इस बयान से कांग्रेस के भीतर भी हलचल मच गई है।


No comments