Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जिला सुकमा के कुंदेड़ क्षेत्र में लंबे इंतजार और अथक प्रयास से जियो 4जी नेटवर्क की शुरुआत

यह भी पढ़ें -

सुकमा : जिला सुकमा के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र "कुंदेड़" में सुरक्षा बलों के अथक प्रयासों से नवीन स्थापित मोबाइल टॉवर से जियो 4ज...

सुकमा : जिला सुकमा के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र "कुंदेड़" में सुरक्षा बलों के अथक प्रयासों से नवीन स्थापित मोबाइल टॉवर से जियो 4जी मोबाइल नेटवर्क की शुरुआत हो गई है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से कुंदेड़ क्षेत्र में संचार और इंटरनेट कनेक्टिविटी की एक नई क्रांति आई है।



छत्तीसगढ़ शासन द्वारा "नियद नेल्ला नार" योजना के अंतर्गत सुरक्षा कैम्पों के आस-पास के ग्रामों में शत प्रतिशत 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी देने की योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत जिले के विभिन्न नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जियो के नए टॉवर स्थापित किए जा रहे हैं। कुंदेड़, जगरगुण्डा, उरसांगल, गोंदपल्ली, दुरनदरभा सहित आसपास के कई गांव अब इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। 



पिछले एक वर्ष में जिला सुकमा पुलिस के प्रयासों से 14 स्थानों में जियो 4जी नेटवर्क मोबाइल टॉवर स्थापित कर मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा प्रारम्भ की गई है, जिससे ग्रामीणों और सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी राहत मिली है। 


सुकमा के अंदरूनी क्षेत्रों को मोबाइल कनेक्टिविटी से जोड़ने एवं बेहतर इंटरनेट सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन-प्रशासन के द्वारा शत प्रतिशत 4जी कनेक्टिविटी हेतु नए जियो टॉवर स्थापित किए जा रहे हैं। इस प्रयास में बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्रीमान सुन्दरराज पी., दंतेवाड़ा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ रेंज सुकमा के उप महानिरीक्षक श्री आनंद सिंह राजपुरोहित, और सुकमा के पुलिस अधीक्षक श्री किरण चव्हाण के मार्गदर्शन में ये कार्य हो रहे हैं।


मोबाइल कनेक्टिविटी शुरू होने से कुंदेड़ क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। इस सुविधा से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में मदद मिलेगी और ग्रामवासी इंटरनेट के माध्यम से देश-विदेश की जानकारी से अवगत हो सकेंगे।


सुकमा पुलिस के सतत प्रयासों से विगत एक वर्ष में कुल 14 लोकेशनों में जियो का टॉवर स्थापित कर जियो 4जी नेटवर्क की सुविधा का लाभ क्षेत्र के ग्रामीणजन और सुरक्षा बलों के जवान उठा रहे हैं। मोबाईल टॉवर लगने पर अंदरूनी क्षेत्रों के स्थानीय ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों का आभार व्यक्त किया है।


जिले के शेष अंदरूनी क्षेत्रों में भी जियो के नवीन टॉवरों की स्थापना का कार्य तीव्र गति से प्रगतिरत है, जिससे जल्द ही सुकमा के हर कोने तक मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा पहुंचाई जा सकेगी।




No comments