जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा) :- स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में जिला शक्षा अधिकारी बलीराम बघेल के मार्गदर्शन में शाउमावि करितगांव...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा) :- स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में जिला शक्षा अधिकारी बलीराम बघेल के मार्गदर्शन में शाउमावि करितगांव के छात्रों ने व्यक्तित्व विकास आपदा प्रबंधन, पर्वतारोहण एवं साहसिक गतिविधि के केन्द्र पंचमढ़ी में भाग लिया। इस शिविर में बस्तर जिले से कुल 36 प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें 21 गाइड एवं 15 स्काउट शामिल थे। इस कार्यक्रम में बस्तर जिले के अलावा कोंडागांव, कांकेर, बीजापुर, सुकमा के स्काउट गाइड भी हिस्सा लिया। इस शिविर में स्काउट गाइड को पर्वतारोहण के साथ-साथ पैरासेलिंग, स्काय साइक्लिग, बेलून फाइटिंग, रोप क्लाइविंग, तिरंदाजी, बोटिंग, रॉक क्लाइविंग जैसे साहासिक गतिविधियों में शामिल किया गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हुये 73 किमी का ट्रेकिंग भी किया। जिनमें राजेन्द्र गिरी, जटाशंकर, महादेव, बी-फाल, पाण्डव गुफा म . प्र.जैसे ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण शामिल था। इस शिविर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करितगांव के जय,लखी,प्रियांशु,यशवंत स्काउट छात्रों ने साहसिक गतिविधि में शामिल हुएं। इस शिविर में शामिल समस्त छात्रों को स्वागत कर स्काउट प्रभारी रियाज़ अली ने प्रशिक्षित छात्रों को आपदा के समय गांव के साथ प्रशासन की सहयोग करने प्रेरित किए । संस्था के प्राचार्य श्री लुप्तेश्वर आचार्य ने बच्चों को आश्रीवाद के साथ प्रमाणपत्र दिए।
No comments