Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर जिले में लंपि वायरस का प्रकोप, क्वारनटाईन सेंटर और टीकाकरण की मांग: बजरंगदल का ज्ञापन

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : बस्तर जिले में एक बार फिर लंपि वायरस का प्रकोप शुरू हो गया है, जिससे पशुपालकों में चिंता व्याप्त हो गई है। बजरंगदल के जिला संयोजक...

जगदलपुर : बस्तर जिले में एक बार फिर लंपि वायरस का प्रकोप शुरू हो गया है, जिससे पशुपालकों में चिंता व्याप्त हो गई है। बजरंगदल के जिला संयोजक घनश्याम नाग ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी लंपि वायरस तेजी से फैल रहा है, जिससे कई गौ वंश की अकाल मृत्यु हो रही है।



इस स्थिति से निपटने के लिए घनश्याम नाग ने आज संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला बस्तर को ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने मांग की कि वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए क्वारनटाईन सेंटर की व्यवस्था की जाए और सभी पशुओं का युद्ध स्तर पर टीकाकरण किया जाए। साथ ही, पशु बाजारों पर रोकथाम और वायरस पीड़ित गौ वंशों के इलाज के लिए उच्च स्तरीय मेडिकल टीम का प्रबंध किया जाए।



ज्ञापन में बताया गया कि शहर के कंगोली, धरमपुरा, कुम्हार पारा, लालबाग, तेतरखुटि सहित ग्रामीण इलाकों में वायरस से पीड़ित गौ वंश देखे गए हैं। पिछले वर्ष भी इस वायरस के कारण सैकड़ों गौ वंश की मृत्यु हुई थी। प्रशासन ने उस समय कंगोली परपा में क्वारनटाईन सेंटर स्थापित किया था और टीकाकरण के साथ ही अन्य राज्यों से आ रहे वायरस ग्रस्त गौ वंश के रोकथाम हेतु पशु बाजार बंद किए थे।


इस अवसर पर विहिप प्रांत सदस्य प्रचार प्रसार विभाग रोहन कुमार, बजरंगदल जिला संयोजक घनश्याम नाग, जिला सह संयोजक मुन्ना बजरंगी, नगर संयोजक भवानी सिंह चौहान, नगर उपाध्यक्ष अजय यादव, नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख सन्नी रैली, नगर सह मंत्री नितेश सेठिया, सुंदर कश्यप, तमिश नायडू, शत्रुघ्न कश्यप, रोहित झा, धर्मेंद्र सेठिया, अमन धीवर, काशी चालकी, आशीष नायडू और अन्य बजरंगी उपस्थित थे।


घनश्याम नाग ने कहा, "लंपि वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है। प्रशासन को क्वारनटाईन सेंटर, टीकाकरण और वायरस पीड़ित गौ वंशों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए ताकि इस गंभीर समस्या का समाधान हो सके।"

No comments